Aryan Khan की रिहाई के लिए गौरी खान ने रखी मन्नत, बेटे के वापस आने तक नहीं खाएंगी कोई 'मीठा'
गौरी और आर्यन खान (Photo Credit: Instagram)

ड्रग केस में गिरफ्तार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे हैं आर्यन खान (Aryan Khan) को राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर अब 20 अक्टूबर को फैसला देने का निर्णय किया है. एक के बाद एक जिस तरह से आर्यन के रिहाई के दिन दूर होते जा रहे हैं. उससे परिवार बेहद ही परेशान है. इस मुश्किल घड़ी से निकलने के लिए अब आर्यन की मां गौरी खान ने नवरात्रि के मौके पर मन्नत मांगी है. उन्होंने आर्यन के बाहर आने तक मीठा खाना पूरी तरह से छोड़ दिया है. इंडिया टुडे से बात करते हुए शाहरुख और गौरी के पारिवारिक मित्र ने बताया है कि आर्यन को बेल न मिलने के चलते परिवार बेहद परेशान है. ऐसे में गौरी ने देवी मां की शरण ली है. उन्होंने नवरात्रि पर मन्नत मांगी है कि जब तक आर्यन घर लौट नहीं आते वह मीठे खाने को हाथ भी नहीं लगाएंगी.

दरअसल ऐसा माना जाता है कि मन्नत मांगने पर आपको अपनी किसी एक पसंदीदा चीज का त्याग करना पड़ता है. ऐसे में गौरी खान ने मीठे खाने को त्याग कर दिया है. पोर्टल को आगे इस करीबी दोस्त ने बताया है कि शाहरुख ने अपने सभी दोस्तों से अपने घर ना आने की गुजारिश की है. हालांकि सलमान खान अब तक कई बार मन्नत में जा चुके हैं. वो किंग खान की मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े हैं.

वैसे आर्यन खान आर्थर रोड जेल में बंद हैं. रिपोर्ट के मुताबिक आर्यन को जेल में नाम से नहीं बल्कि कैदी नंबर N956 से बुलाया जाता है. जबकि जेल खाना खाने में आर्यन को काफी तकलीफ हो रही है. ऐसे में परिवार की तरफ से पैसे भेजे गए हैं. ताकि वो कैंटीन का बना खाना खा सके.