Gauri Khan Birthday: मशहूर इंटीरियर डिजाइनर और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पत्नी गौरी खान आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं. गौरी को उन महिलाओं के रूप में सराहा जाता है जिन्होंने अपने साथ के मुश्किलभरे दिनों में उनका हाथ थामकर तिनके से ताज तक का सफर तय किया. आज गौरी भले ही करोड़ों की मालकिन हैं लेकिन शाहरुख से शादी के वक्त न तो उन दोनों के पास इतनी शान-ओ-शौकत नहीं थी. गौरी ने परिवार की मर्जी के विरुद्ध जाकर केवेल प्रेम और विश्वास के सहारे शाहरुख से शादी की थी.
आज गौरी के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी शादी का एक मजेदार किस्सा सुनाने जा रहे हैं जिसका खुलासा खुद शाहरुख ने फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद किया था. बॉलीवुड में पहचान बनाने के बाद शाहरुख ने फरीदा जलाल (Farida Jalal) को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने कहा था, "मैं अपनी शादी में खूब नाचा था . इसके बाद शादी के मंडप में फेरे लेने के दौरान मैंने सोचा कि किसी को ये नहीं लगना चाहिए कि मैं उस धर्म (हिंदू धर्म) का न होने के चलते उसका मजाक उड़ा रहा हूं. इसके बाद मैं एक दम सीरियस हो गया, मानों मेथड एक्टिंग में चला गया. इसके चलते शादी भी तकरीबन डेढ़-दो घंटे चली जिसके बाद वो ही लोग (गौरी खान का परिवार) बस-बस इतना सीरियस होने की जरूरत नहीं है."
देखें शाहरुख खान का ये पुराना इंटरव्यू:
शाहरुख ने बताया, "शादी के बाद रिसेप्शन पुराने फैशन का रखा गया था जहां गौरी के परिवार के सभी लोग बैठे हुए थे. इसके बाद मैं 1 बजकर 15 मिनटत पर वहां पहुंचा. तो उन सभी के बीच आपस में बातें चल रही थी कि मुसलमान लड़का है, तो क्या लड़की का नाम बदल जाएगा? क्या वो मुसलमान हो जाएंगी? तो मैं अचानक उठा और कहा गौरी चलो बुर्का पहनों नमाज पढ़ते हैं. तो वो एक दम हैरान रह गए कि ये तो अभी से बदल गया."
शाहरुख ने कहा कि उन्होंने गौरी के परिवार के साथ मजाक करते हुए कहा था, "देखिए अब से बुर्का पहनेंगी और घर से बाहर नहीं निकलेंगी. इसका नाम हम आयशा कर देंगे और वो ऐसे ही रहेंगी. इस तरह से मैंने उस समय उनके साथ खूब मस्ती की थी."
शाहरुख आज जहां फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह माने जाते हैं वहीं गौरी ने बतौर इंटीरियर डिजाइनर अपना खूब नाम कमाया. मुंबई में उनका स्टोर स्थित है जहां ग्राहक के रूप में कई बड़ी हस्तियां पहुंचती रहती हैं.