Ganesh Visarjan 2020: माधुरी दीक्षित ने बताई गणपति बाप्पा के पसंदीदा मोदक बनाने की विधि, देखें ये दिलचस्प Video
माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के डांस और एक्टिंग के तो लाखों करोड़ों दीवाने हैं. लेकिन माधुरी दीक्षित खाने की बहुत ही बड़ी शौक़ीन हैं. हाल ही में माधुरी ने अनंत चतुर्दशी के मौके परअपने फैंस के साथ मोदक बनाने की सीक्रेट रेसीपी शेयर की. माधुरी ने महाराष्ट्रियन स्टाइल के 'उकडीचे मोदक' ना सिर्फ बनाए बल्कि अपने पति श्रीराम नेने के साथ बड़े स्वाद से खाती हुई नजर आई.

माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया हैं जिसमें आप देख सकते हैं की माधुरी मोदक बनाती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए माधुरी ने कैप्शन में लिखा, "मेरे घर में सभी को मोदक बेहद पसंद है. ये कैसे बनाते हैं इसकी सीक्रेट रेसीपी आपके लिए तैयार हैं." माधुरी न ही सिर्फ मोदक बना रही हैं बल्कि उसका आस्वाद अपने पति के साथ मिलकर ले रही हैं. यह भी पढ़े: 29 Years of Saajan: माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘साजन’ के पूरे हुए 29 साल, एक्ट्रेस ने संजय दत्त और सलमान खान संग शेयर की ये यादगार फोटो

माधुरी दीक्षित का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. उनके फैंस को माधुरी का यह नया अंदाज बेहद पसंद आ रहा हैं. उनके कई सारे फैंस कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वर्कफ्रंट कि बात करे तो  माधुरी दीक्षित जल्द ही नेटफ्लिक्स की वेबसीरज के साथ डिजिटल वर्ल्ड में डेब्यू करेगी.