Gadar फिल्म में पाकिस्तान के अंदर घुसकर अपनी पत्नी को लाने वाले Sunny Deol के बारे में ऐसी है पाकिस्तानियों की राय (Video)
फिल्म गदर को 20 साल हुए पूरे (Image Credit: YouTube)

बॉलीवुड के दमदार अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर: एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha) को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो चुके हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. फिल्म की कामयाबी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये आज भी टीवी पर आती है तो लोग इसे जमकर पसंद करते हैं. फिल्म में सनी देओल ने एक सीधे-सादे सरदार के रोल में नजर आते हैं. लेकिन जब पत्नी और बच्चा पाकिस्तान में अटक जाते हैं तो ये जट यमला बिगड़ जाता है. जिसके बाद पूरा पाकिस्तान एक तरफ और सनी देओल एक तरफ.

जाहिर है ये फिल्म भारतियों को तो खूब पसंद आती है. सनी देओल का दमदार एक्शन और जबरदस्त डायलॉग बाजी लोगों की रगों में दौड़ रहे खून में उबाल ला देती हैं. लेकिन जब पाकिस्तानी दर्शकों ने इस फिल्म को देखा तो उनका क्या हाल हुआ होगा? इस फिल्म के बारे में और सनी देओल के अभिनय के बारे वहां के दर्शक कैसा सोचते हैं. वो इस वीडियो में देखने को मिलता है.

जाहिर है पाकिस्तानी दर्शक भी सनी देओल के गर्मजोशी और अभिनय के दीवाने है. वैसे आपको बता दे कि फिल्म गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि 'गदर : एक प्रेम कथा' वर्ष 2001 में रिलीज हुई थी और फिल्म ने 265 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो आज के 5,000 करोड़ रुपये बराबर है.'