बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) अपनी अपकमिंग फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (The Accidental Prime Minister) में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. दर्शको को ट्रेलर काफी पसंद आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी खूब तारीफ की है. यह फिल्म संजय बारू (Sanjay Baru) द्वारा लिखी गई किताब 'एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह' (Accidental Prime Minister: The Making and Unmaking of Manmohan Singh) पर आधारित है.
आज अनुपम खेर ने अपने ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में एक तरफ खुद अनुपम खेर है तो दूसरी ओर मनमोहन सिंह है. इस तस्वीर में दोनों को पहचान पाना थोड़ा मुश्किल है. क्योकि इस तस्वीर में अनुपम खेर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के गेटअप में है. दरअसल यह सब उन्होंने अपने आनेवाली फिल्म की प्रमोशन के लिए किया है.
अनुपम खेर इस पोस्ट पर कैप्शन लिखते हैं कि "एक आज की तस्वीर है तो अप्रैल महीने की. यह तस्वीर आपको थोड़ा असमंजस में डाल सकती है. मनमोहन सिंह का किरदार निभाने की यह मेरी सच्ची कोशिश हैं. यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होगी." इन सबसे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अनुपम खेर अपनी फिल्म का बखूबी प्रचार कर रहे हैं.
One pic was clicked today & other in the month of April. It will take you a little time to distinguish between the real & the reel. That is the authenticity and the sincerity one has applied in portraying #DrManmohanSingh. Releasing on 11th Jan.🙏 #TheAccidentalPrimeMinister pic.twitter.com/RMB6skRB5M
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 28, 2018
यह भी पढ़ें: ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी के बाद इसलिए नहीं बदला अपना नाम, बताई ये बड़ी वजह
इस फिल्म में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का किरदार जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट (Suzanne Bernert) निभा रही हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का किरदार अर्जुन माथुर (Arjun Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का किरदार अहाना कुमरा (Ahana Kumra) निभाती नजर आएंगी. संजय बारू का किरदार अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) निभाएंगें. इस फिल्म का निर्देशन विजय रत्नाकर गुट्टे (Vijay Ratnakar Gutte) कर रहे हैं. यह भी 11 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी.