Alt Balaji, Ullu और Pornhub समेत कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ दर्ज हुई FIR, अश्लील कंटेंट दिखाने करने का है मामला!
महाराष्ट्र साइबर क्राइम विभाग ने ऑल्ट बालाजी, उल्लू, पोर्नहब, एक्स वीडियोज, कूकु समेत अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई करने में जुट गई है.
FIR Against Alt Balaji, Ullu and Pornhub over Obscene Content: महाराष्ट्र साइबर क्राइम विभाग ने ऑल्ट बालाजी, उल्लू, पोर्नहब, एक्स वीडियोज, कूकु समेत अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई करने में जुट गई है. ये सभी प्लेर्टफॉर्म्स इंटरनेट पर पोर्न और अश्लील कंटेंट प्रसारित करने के लिए जाने जाते हैं. इन्होंने कई सारे अश्लील क्लिप्स, वेब सीरीज और एडल्ट कंटेंट प्रसारित किये हैं और इसी के चलते इनके चालकों के खिलाफ जल्द ही समन जारी किया जाएगा.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें Chikooflix, Kukoo, Primeflix, Flizmovies/ Neoflix/ Feneo, Hotshots Digital जैसे प्लेटफॉर्म्स का नाम भी शामिल है. रिपोर्ट में कहा गया कि इन प्लेटफॉर्म्स और वेब पोर्टल्स को किसी भी अधिकारिक एजेंसी द्वारा अश्लील या एडल्ट कंटेंट प्रसारित करने की अनुमति नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें: XXX Uncensored 2 विवाद पर भारतीय सेना से एकता कपूर ने मांगी माफी, जारी किया ये स्टेटमेंट
रिपोर्ट में कहा गया कि पुलिस को इस बात का भी संदेह है कि इन फिल्मों में काम करने वाली महिलाओं को बहला-फुसलाकर और प्रताड़ित करते हुए इन फिल्मों में काम करने पर मजबूर किया गया है. इसलिए यहां इस केस में इन्हें आरोपी नहीं बल्कि पीड़ित के रूप में पेश किया जाएगा. इस बात की जानकारी इंस्पेक्टर जनरल यशस्वी यादव ने दी है.
बताया गया कि महाराष्ट्र साइबर क्राइम विभाग इन प्लेटफॉर्म्स को आदेश देगी कि अपने अश्लील कंटेंट को फौरन हटाएं. ऐसा न करने पर इन्हें ब्लॉक करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. गौरतलब है कि पोर्नहब द्वारा रिलीज किये गए डाटा में ये बात सामने आई है कि अप्रैल महीने के दौरान 3 हफ्ते के लॉकडाउन में उनके साइट की ट्रैफिक तीन गुना बढ़ी है.