Films and TV Shooting Can Be Resumed: फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग को केंद्र सरकार से मिली हरी झंडी, लेकिन नियमों का पालन जरूरी
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Photo Credits-ANI Twitter)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी. ताकि कोरोना वायरस के फैलाव से बचा जा सके. लेकिन महीनों के इंतजार के बाद भी कोरोना खत्म नहीं हो रहा है. हालांकि लोगों ने इस मुश्किल घड़ी में अब जीना सीख लिया है. ऐसे में अब लोगों की लाइफ को एक बार फिर पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है. इसी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में पहले फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग को परमिशन दे रखी है. हालांकि इसके लिए कई तरह नियम के भी पालन का आदेश दिया हुआ है. ऐसे में अब केंद्र सरकार की तरफ से टीवी धारावाहिक और फिल्मों की शूटिंग को अनुमति दे दी है. लेकिन इसके साथ शूटिंग के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा.

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar)ने कहा कि फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग अब फिर से शुरू की जा सकती है. हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहना जरूरी है. सिर्फ वही लोग मास्क नहीं पहेंगे जो कैमरे पर रिकॉर्ड किये जा रहे हो.

आपको बता दे कि देश में कोरोना के मामले अब 30 लाख के पार जा चुके हैं. ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते अर्थव्यवस्था का हाल बेहाल हो रखा है. ऐसे में उसे पटरी पर लाना बेहद जरूरी हो गया है.