Filmfare Awards 2021 Winners List: फिल्म 'Thappad' और 'Tanhaji' ने जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स, Irrfan Khan को दिया गया ये सम्मान

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2021 की घोषणा कर दी गई है और इस वर्ष तापसी पन्नू यहां बाजी मारती हुई दिखाई दे रही हैं. तापसी पन्नू ने जहां बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता वहीं उनकी फिल्म 'थप्पड़' को सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स दिए गए हैं.

फिल्म 'थप्पड़' और 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' पोस्टर्स (Photo Credits: Instagram)

Filmfare Awards 2021 Winners List: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2021 की घोषणा कर दी गई है और इस वर्ष तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) यहां बाजी मारती हुई दिखाई दे रही हैं. तापसी पन्नू ने जहां बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता वहीं उनकी फिल्म 'थप्पड़' (Thappad) को सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स दिए गए हैं. इसी के साथ अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) ने भी यहां कई सारे पुरस्कार जीते. दिवंगत अभिनेता इरफान खान को भी सिनेमा जगत में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

साल 2020 फिल्म और शूटिंग के कम के लिहाज से काफी चुनौतियों से भरा रहा. कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते फिल्म की शूटिंग से लेकर रिलीज तक के काम में कई बाधाएं देखने को मिली. इन सभी के बावजूद कई ऐसी फिल्में थी जिन्होंने अपने कंटेंट और स्टोरी से फैंस को इम्प्रेस किया. देखें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2021 की पूरी विनर्स लिस्ट:

 बेस्ट फिल्म

थप्पड़

बेस्ट निर्देशक

ओम राउत (तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर)

बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स)

प्रतीक वत्स- EEB ALLAY OOO!

लीड रोल (मेल) में बेस्ट एक्टर

इरफान खान- अंग्रेजी मीडियम

बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स)

अमितभ बच्चन- गुलाबो सिताबो

लीड रोल (महिला) में बेस्ट एक्टर

तापसी पन्नू (थप्पड़)

बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक)

तिलोतामा शोम- सर

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (मेल)

सैफ अली खान - तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर

बेस्ट एक्टर इन स्पोर्टिंग रोल (फीमेल)

फारुख जफर- गुलाबो सिताबो

बेस्ट स्टोरी

अनुभव सिन्हा और मृण्मयी लागू वैकुल (थप्पड़)

बेस्ट स्क्रीनप्ले

रोहेना गेरा- सर

बेस्ट डायलॉग

जूही चतुर्वेदी- गुलाबो सिताबो

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर 

राजेश कृष्णन- लूटकेस

बेस्ट डेब्यू फीमेल

अलाया फर्नीचरवाला- जवानी जानेमन

बेस्ट म्यूजिक एल्बम

प्रीतम- लूडो

बेस्ट लिरिक्स

गुलजार- छपाक

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल)

राघव चैतन्य- एक टुकड़ा धुप (थप्पड़)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल)

असीस कौर- मलंग (मलंग)

लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

इरफान खान

बेस्ट एक्शन

रमजान बुलुत, आरपी यादव- तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर

बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर

मंगेश उर्मिला धकड़े- थप्पड़

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी

अविक मुखोपाध्याय- गुल्बो सिताबो

बेस्ट कोरियोग्राफी

फराह खान- दिल बेचारा (दिल बेचारा)

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन

वीरा कपूर- गुलाबो सिताबो

बेस्ट एडिटिंग

यशा पुष्पा रामचंदानी- थप्पड़

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन

मानसी ध्रुव मेहता

बेस्ट साउंड डिजाइन

कामोद खराडे- थप्पड़

बेस्ट वीएफएक्स 

प्रसाद सुतार- तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर

बेस्ट फिल्म (फिक्शन)

शिवराज विचल- अर्जुन

बेस्ट फिल्म (नॉन-फिक्शन)

नितेश रमेश पारुलेकर (बैकयार्ड वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी)

बेस्ट एक्टर फीमेल (शॉर्ट फिल्म्स)

पूर्ति सवरकर (द फर्स्ट वेडिंग)

बेस्ट एक्टर (मेल)

अर्नव- अर्जुन

बेस्ट फिल्म (पॉपुलर चॉइस)

देवी

Share Now

\