फिल्म 'जलेबी' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया. इस फिल्म में रिया चक्रवर्ती और वरुण मित्रा अहम भूमिका में हैं. हाल ही में इस फिल्म के पोस्टर ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी. यहां तक कि सोशल मीडिया पर पोस्टर को लेकर तरह तरह के memes भी बन रहे थे. ट्रेलर में रिया और वरुण की लव स्टोरी को दिखाया गया है. वे दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं लेकिन दोनों की शादी नहीं हो पाती है. ट्रेलर में रोमांस के साथ साथ सस्पेंस का भी तड़का है. साथ ही ट्रेलर में दिल्ली की खूबसूरत लोकेशन्स को भी दिखाया गया है.
रिया ने खुद इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि, "आख़िरकार ट्रेलर रिलीज हो ही गया. आओ, प्यार में पड़ो और देखों फिर क्या होता है."
It's finally here ! Come fall in love and see what happens after "happily ever after " #jalebi trailer is here https://t.co/bhR0llMwlA @varunmitra19 @PushpdeepBhardw @MaheshNBhatt @DiganganaS @VisheshFilms @sonymusicindia @Viacom18Movies @JubinNautiyal
— Rhea Chakraborty (@Tweet2Rhea) September 10, 2018
हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया था, जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था. कहा जा रहा था कि यह पोस्टर कही से कॉपी किया गया है. पोस्टर में वरुण और रिया अलग अंदाज में किस करते हुए नजर आ रहे थे.
आपको बता दें कि महेश भट्ट ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है और फिल्म का निर्देशन पुष्पदीप भारद्वाज ने किया है.यह फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज होगी.