साल 2020 में एक के बाद एक दुखद घटनाओं से खुद को लाचार महसूस कर रहे हैं ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन (Photo Credits: Instagram)

साल के बीते कुछ महीनों से एक के बाद एक हो रही दुखद घटनाओं के चलते बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) खुद को बेबस महसूस कर रहे हैं. शनिवार को ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "उम्मीद की किसी किरण पर आश्रित रहना मुश्किल है, लेकिन ऐसा करना जरूरी भी है. दुनिया भर में एक के बाद एक हो रही दुखद घटनाओं के बाद खुद को बहुत लाचार महसूस कर रहा हूं.

बेरुत विस्फोट, एयर इंडिया का हादसा, मॉरीशस में पर्यावरणीय आपातकाल, बाढ़ और आपदाएं, भूकंप, आर्कटिक के अंतिम आईस शेल्फ का ढह जाना, उस पर से महामारी से हमारी जंग. दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मैं प्रार्थना करता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. इस दुर्भाग्यपूर्ण समय में हमें एक-दूसरे का साथ देना होगा और डट कर खड़े रहना होगा. यह वक्त भी गुजर जाएगा..हमें रोशनी जरूर मिलेगी." यह भी पढ़े: ऋतिक रोशन करने जा रहे हैं अपना डिजिटल डेब्यू, टॉम हिडलस्टन की ‘द मैनेजर’ में आएंगे नजर

ऋतिक ने यह पोस्ट शुक्रवार की रात को कोझिकोड में हुए विमान हादसे के मद्देजनर साझा किया है और इसी साल के दरम्यान इंसान कोविड महामारी, बाढ़, तूफान, भूकंप, आर्थिक संकट जैसी कई परेशानियों का एक के बाद एक सामना कर रहा है.