फरहान अख्तर जल्द लॉन्च करेंगे सोलो म्यूजिक एल्बम, कहा- टोमासो कोलिवा से बहुत कुछ सीखने को मिला
फरहान अख्तर (Photo Credit- Instagram)

मुंबई:  अभिनेता-गायक और गीतकार फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) जल्द ही अपनी पहली सोलो म्यूजिक एल्बम लांच करने वाले हैं. इस एल्बम का नाम 'ईकोज' है. इसे ग्रामी अवार्ड विजेता ईटालियन निर्माता टोमासो कोलिवा (Tommaso colliva) ने प्रोड्यूस किया है. फरहान ने कहा कि इस तरह की सहभागिता रचनात्मकता के लिए फलदायी है.

आईएएनएस से अपना अनुभव साझा करते हुए फरहान ने कहा, "टोमासो के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा. उनके काम करने का तरीका बहुत अलग है. वह हर गाने के पीछे की कहानी और गीत लिखने के पीछे मेरे ख्याल जानना चाहते थे."

यह भी पढ़ें: फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर बीच पर कर रहे थे रोमांस, फोटोज देखकर फैंस के छूटे पसीने

एक गायक और गीतकार के तौर पर उस वातावरण में काम करने के दौरान मुझे बहुत मजा आया. वह प्रोडक्शन के साथ गाने के बोल के धुन भी तैयार करना चाहते थे. इस बात ने एल्बम की अहमियत और बढ़ा दी. इस दौरान काफी कुछ सीखने को मिला.

कवि और स्क्रीनप्ले राइटर जावेद अख्तर के बेटे फरहान ने कहा कि, "एक रचनात्मक व्यक्ति के तौर पर मैं और गाने लिखना चाहता हूं, कई कहानियों के साथ परफॉर्म करना चाहता हूं, ताकि मुझसे प्रेरित होकर लोग अपनी रचनात्मकता के साथ आगे आए. मैं सहभागिता के लिए हमेशा तैयार हूं और मेरे विचार से अन्य कलाकारों की मदद करने का यह अच्छा जरिया है." इसके अलावा फरहान अख्तर द स्काई इज पिंक में प्रियंका चोपड़ा जोनास के साथ नजर आएंगे. फिल्म अक्टूबर में रिलीज होगी.