मुंबई: फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और अन्नू कपूर (Annu Kapoor) अभिनीत फिल्म 'द फकीर ऑफ वेनिस' (The Fakir of Venice) अब 18 जनवरी के बजाय फरवरी में रिलीज होगी. यह फैसला बॉक्स ऑफिस पर 'व्हाय चीट इंडिया' (Why Cheat India) और 'फ्रॉड सैयां' (Fraud Saiyaan) से होने वाले टकराव से बचने के लिए लिया गया है. फिल्म 'द फकीर ऑफ वेनिस' करीब एक दशक पहले बनी थी.
यह फिल्म बॉलीवुड में फरहान को बतौर अभिनेता लॉन्च करने वाली थी लेकिन इसकी रिलीज टलती रही है. फिल्म के निर्माता पुनीत देसाई (Punit Desai) ने आईएएनएस को बताया, "द फकीर ऑफ वेनिस को सभी मल्टीप्लेक्स से जोरदार प्रतिक्रिया मिल रही है. 18 जनवरी और 25 जनवरी को कई फिल्में रिलीज हो रहीं हैं."
View this post on Instagram
About last night. Delhi. Styled by @divyakdsouza in @tisastudio & @celioindia
यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह ने बर्थडे बॉय फरहान अख्तर के लिए किया शानदार रैप, देखें ये मजेदार वीडियो
उन्होंने कहा कि 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike), 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (The Accidental Prime Minister) और 'सिंबा' (Simbba) ने ज्यादातर स्क्रीन पर कब्जा कर रखा है, जिसके चलते मल्टीप्लेक्स साझीदारों ने फिल्म की रिलीज तारीख को बढ़ाकर एक फरवरी करने का सुझाव दिया, जो फरहान अख्तर, अन्नू कपूर और ए.आर. रहमान (A.R. Rahman) की इस फिल्म के लिए सही रिलीज है.