कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए फिल्म जगत के सितारे आगे आए है. बॉलीवुड सेलेब्स ने जरूरतमंद की मदद के लिए पीएम केयर फंड में दान करने से लेकर, दिहाड़ी कामगार की आर्थिक मदद करने के लिए अपना हाथ आगे बढाया है. इतना ही नहीं कई स्टार्स ने अपनी निजी प्रॉपर्टी को क्वारंटाइन सेंटर्स के लिए दिया है. तो वहीं पीपीई किट्स दान कर वे लोगों को भी दान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड स्टार फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फोटो शेयर करते हुए जानकारी दी,'उन्होंने सरकारी अस्पताल में 1000 पीपीई किट्स दान दिए है." फरहान के इस पोस्ट के बाद कई प्रशंसको ने एक्टर पर आलोचना करते हुए लिखा, "दान करना हैं तो दिखावा नहीं करना चाहिए ."
फरहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया है, जिसमें आप देख सकते है,एक कमरे के अंदर बॉक्स में पैक किए हुए पीपीई किट्स है. जिसके हर एक कार्टन पर लिखा गया है,"ये पीपीई किट्स फरहान अख्तर के फैंस के कारण ही संभव हो चुकी हैं." एक्टर ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है,"यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि, हमारा पीपीई किट्स मुंबई के कामा हॉस्पिटल के लिए रवाना हो चूका हैं. उन सभी को बहुत सारा प्यार, आभार जिन्होंने इस कार्य में अपना योगदान दिया." यह भी पढ़े: फरहान अख्तर ने कामा अस्पताल में भेजी पीपीई किट की खेप
उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक उपयोगकर्ता ने लिखा: "आपका नाम बोल्ड अक्षरों में क्यों चिपकाया गया है? क्या आपको नहीं लगता कि मदद करते वक्त आपका नाम नहीं आना चाहिए था."
इस पर फरहान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,"यह इसलिए हैं कि, बनानेवाले को पता होना चाहिए की, यह किसका ऑर्डर है और इसे कहां भेजना चाहिए. इससे ज्यादा कुछ नहीं. कृपया अपना योगदान दें. सोशल मीडिया पर अधिकांश उपयोगकर्ता, फरहान की विचारधारा से सहमत नहीं थे. जिन्होंने अपने ट्वीट के जरिए एक्टर को ट्रोल किया है.
पेपर यूज नहीं करना चाहिए यह नहीं याद आया,
Happy to share that our consignment of PPE kits leaves for the Cama Hospital, Mumbai. Lots of love & gratitude to all who contributed.
This will help keeping our medics at the frontline safe! Jai Hind.
You too can support the effort by donating at https://t.co/Bpih93yMWi pic.twitter.com/LvOQxNCGcH
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) May 19, 2020
नाम क्यों?
Don’t u think donation should not have face !!! U have not just added face but entire Facebook to it !!!
— Neyaz Abbas (@neyazabbas) May 19, 2020
हालांकि, बहुत से लोगों ने फरहान का पक्ष भी लिया है. "कभी कभी दान कर दूसरे को दान करने के लिए प्रेरित करने के लिए भी यह पोस्ट करना जरुरी होता हैं " फरहान के पक्ष में एक यूजर्स ने अपनी राय दी है.