फरहान अख्तर ने कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे डॉक्टर्स और अन्य कर्मचारियों के लिए किया 1000 पीपीई कीट्स का दान
फरहान अख्तर (Photo Credits : Facebook)

कोरोना वायरस से जंग में बॉलीवुड स्टार्स आगे आकर मदद कर रहे हैं. हर कोई अपने अपने तरीके  से जरूरतमंद की मदद करते हुए नजर आ रहा है. किसी ने दिहाड़ी कामगारों के लिए फंड दिया है तो कोई पीपीई किट देकर सरकार की मदद कर रहा हैं. साथ ही पीएम और  सीएम केयर फंड में भी दिल खोलकर डोनेट कर रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड स्टार  फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने भी 1000 पीपीई कीट डोनेट कर अपना योगदान दिया हैं.

फरहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिनमें उन्होंने बताया, "मैं फरहान अख्तर सरकारी हॉस्पिटल्स की मदद के लिए 1000 पीपीई कीट डोनेट किए हैं. मैं आपसे अपील करता हूं कि आपकी तरफ से जितना हो सके उतना डोनेट कीजिए." साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है,'फ्रंटलाइन वर्कस की मदद के लिए 1000 पीपीई कीट डोनेट किए हैं.' यह भी पढ़े: शिबानी दांडेकर ने बॉयफ्रेंड फरहान अख्तर के साथ शेयर की हॉट फोटो फिर किया डिलीट, क्या है माजरा?

फरहान ने पीपीई किट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, पीपीई कीट की किमंत 650 रपए है और हॉस्पिटल को इसकी सबसे ज्यादा जरुरत हैं. साथ ही उन्होंने अपने फैंस से अपील करते हुए कहा की आप अपने तरफ से जितना हो सके उतना डोनेट करे. अगर आप डोनेशन करेंगे तो फरहान खुद उनका शुक्रियादा व्यक्तिगत रूप से करेंगे.