कास्टिंग काउच के लिए तैयार हैं फराह खान, सोशल मीडिया पर किया एलान
कास्टिंग काउच पर फराह खान ने दिया बड़ा बयान (Photo Credits : Instagram)

लंबे समय से कास्टिंग काउच बॉलीवुड में एक गर्म मुद्दा बना हुआ है. जहां बहुत सी अभिनेत्रियों ने इसके खिलाफ आवाज भी उठाई तो वहीं इस मुद्दे पर कुछ ऐसे बयान भी आए जो चर्चा का विषय बन गए. अब एक और सेलिब्रिटी ने 'कास्टिंग काउच' को लेकर कुछ ऐसा कहा है जो आपको हैरान कर देगा.

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनके पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है और वह एक व्हील चेयर पर बैठी हुई हैं. इस तस्वीर को उन्होंने एक मजेदार कैप्शन के साथ पोस्ट किया. यह कैप्शन 'कास्टिंग काउच' से जुड़ा हुआ था. उन्होंने लिखा,"कास्टिंग काउच के लिए तैयार हूं."

आपको बता दे कि एक टी.वी शो की शूटिंग के दौरान एक हादसे में फराह घायल हो गई थी जिसकी वजह से उनका पैर फ्रैक्चर हो गया था. सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर कर उन्होंने इस बात की जानकारी अपने फैन्स को दी थी. इस स्टोरी में वह व्हीलचेयर पर बैठी हुई नजर आई थी. फराह ने यह भी कहा था कि 3 हफ्तों तक उन्हें इस व्हीलचेयर की मदद लेनी पड़ेगी. कहा जा रहा था कि चोटिल होने से पहले फराह, सोनम कपूर के संगीत फंक्शन की तैयारियों में व्यस्त थी. फ्रैक्चर की वजह से फराह को डांस रिहर्सल्स से पीछे हटना पड़ा था.