सैफ अली खान की वेब सीरीज दिल्ली को लेकर आई बड़ी जानकारी, मेकर्स ने बताया क्या लॉकडाउन में होगी रिलीज?
सैफ अली खान (Photo Credits: Twitter)

बड़े परदे पर भले ही सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का दबदबा बाकी स्टार्स जैसा ना हो लेकिन बात जब OTT प्लेटफॉर्म की आती है तो फैंस उनसे एक दमदार प्रोजेक्ट की उम्मीद करते हैं. सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) के चलते सैफ अली खान का OTT प्लेटफॉर्म पर एक अलग ही रुतबा बन गया है. ऐसे में अब सैफ अली खान के अगले वेब सीरीज दिल्ली (Dilli) को लेकर फैंस की उत्सुकता काफी बढ़ गई और वो चाहते हैं कि इसे लॉकडाउन के दौरान ही रिलीज कर दिया जाए. दरअसल इस साल की शुरुआत में ही अमेजन प्राइम ने बताया कि वो इस साल 14 ओरिजिनल के साथ आ रहे हैं. जिसमें से सैफ अली खान की ये वेब सीरीज भी एक है. उस दौरान इसके मेकर्स इसका टीजर भी सामने लाया था. जिसके बाद से इसे लेकर चर्चा तेज हो गई थी और अब इसे जल्द से जल्द रिलीज करने की मांग हो रही हैं.

सैफ की इस वेब सीरीज को डायरेक्ट करने वाली अली अब्बास ज़फर ने मिडडे से ख़ास बात में दिल्ली को लेकर बात की. अली अब्बास ने बाचीत में कहा कि सोशल मीडिया पर लगातार फैंस इसे जल्द रिलीज करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में हम प्रेशर है लेकिन हम किसी तरह की हड़बड़ी में नहीं है. हमारी ये सीरीज 2020 के आखिर में रिलीज होनी थी और हम उसी डेडलाइन पर रुके रहेंगे. अगर हमारा शो रेडी रहता तो हम बिलकुल इसे रिलीज करने की सोच सकते थे. क्योंकि ये अच्छा समय लोगों का ध्यान खींचने के लिए.

अली अब्बास ने साथ ही बताया कि ये प्रोजेक्ट 9 भाषाओं में डब होना है. ऐसे में इसके लिए 3 से 4 महीने लग जाएंगे. जो शूटिंग के टाइम से भी ज्यादा है.