![फैंस ने बाहुबली के डायरेक्टर राजामौली से की रामायण पर फिल्म की मांग, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कही ये बात फैंस ने बाहुबली के डायरेक्टर राजामौली से की रामायण पर फिल्म की मांग, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कही ये बात](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/05/30-1-380x214.jpg)
3 दशक बाद जब टीवी पर रामायण (Ramayan) की वापसी हुई तो इसने टीआरपी (TRP) के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. रामायण ने ये रिकॉर्ड देश ही नहीं बल्कि वर्ल्ड लेवल पर बनाया. इस पौराणिक शो के एक एपिसोड के दौरान 7 करोड़ से ज्यादा दर्शक टीवी सेट दर्शक जुड़े. जिसके चलते रामायण ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. रामायण के लिए लोगों के बीच इसी प्यार को देखते हुए अब सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड काफी तेजी वायरल होता दिखाई दिया. जिसमें बाहुबली के डायरेक्टर एस एस राजामौली से रामायण पर फिल्म बनाने की मांग कर रहें हैं.
दरअसल बाहुबली और बाहुबली 2 से एस एस राजामौली (S S Rajamouli) ने अपने निर्देशन और कल्पना का परिचय सभी को करा दिया. ऐसे में अब यूजर्स भी चाहते है कि राजामौली रामायण पर फिल्म बनाए. ऐसे में ट्विटर पर #RajamouliMakeRamayan काफी ट्रेंड किया गया. जहां लगभग हर फैन्स यही मांग करता दिखाई दिया. क्योंकि फैंस को लगता है कि राजामौली ही वो शख्स हैं जो रामायण की भव्यता को बड़े परदे पर उतार सकता है.
World must get a chance to see the soul of India -- Ramayan -- and who can be a better storyteller than that of @ssrajamouli #RajamouliMakeRamayan pic.twitter.com/POIHQUTnZQ
— Sanjay Pandey (@sanjraj) May 4, 2020
कैलाश विजयवर्गीय ने किया ये ट्वीट
जिन्होंने 'बाहुबली' फ़िल्म देखी है, उन्हें पता है कि राजामौली जैसा डायरेक्टर ही 'रामायण' पर फ़िल्म बनाकर उसे भव्यता से फिल्मा सकता हैं। दूरदर्शन पर पुन:प्रसारित 'रामायण' सीरियल को मिली अपार लोकप्रियता ने इस संभावना को फिर जगा दिया है।#RajamouliMakeRamayan
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 3, 2020
राजामौली पर ये विश्वास केवल आम जनता है कि बल्कि बीजेपी के बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी राजामौली पर भरोसा जताया है. उन्होंने लिखा कि जिन्होंने 'बाहुबली' फ़िल्म देखी है, उन्हें पता है कि राजामौली जैसा डायरेक्टर ही 'रामायण' पर फ़िल्म बनाकर उसे भव्यता से फिल्मा सकता हैं. दूरदर्शन पर पुन:प्रसारित 'रामायण' सीरियल को मिली अपार लोकप्रियता ने इस संभावना को फिर जगा दिया है.