कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद (Sonu Sood) ने जिस सच्ची लगन और निष्ठा से देश की जनता की सेवा की है. उसने करोड़ों देशवासियों का दिल जीत लिया. यही कारण है कि उन्हें लाखों लोग अपना भगवान मानते हैं. सोशल मीडिया पर सोनू सूद के लिए लोगों की ये दीवानी देखते ही बनती है. ऐसे में अब अभिनेता ने अपने एक फैन (Fan) के साथ फोटो शेयर की. इस फोटो को शेयर करने के साथ सोनू ने जो बात लिखी वो बताती है कि लोगों के बीच सोनू की फैन फॉलोविंग कैसी है.
सोनू सूद ने इस फैन के साथ फोटो शेयर करते हुए बताया कि वेंकटेश, ये लड़का नंगे पैर मुझसे मिलने के लिए हैदराबाद से मुंबई आया है. हालांकि उसके आने के लिए ट्रांसपोर्टेशन का इंतजाम कर दिया था. यह वास्तव में एक प्रेरक है. हालांकि सोनू सूद ने आखिरी में ये बात जरूर लिखी कि मैं किसी को इस बात के लिए प्रेरित नहीं करूंगा वो ऐसा कदम उठाए. आप सभी से ढेर सारा प्यार.
View this post on Instagram
वैसे आपको बता दे कि सोनू सूद देशभर में 18 ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रहे हैं. जिसकी शुरुआत आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और कुरनूल शहरों से शुरू हो चुकी हैं. सोनू ने अपने एक बयान में कहा कि ऑक्सीजन प्लांट को जरूरतमंदों अस्पतालों में लगाया जा रहा है. जहां 150 से 200 बेड्स होंगे. इससे उन अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी नहीं महसूस होगी.