Fake Followers Racket Case: बॉलीवुड रैपर बादशाह से क्राइम ब्रांच कर रही है पूछताछ, अब तक 20 लोगों ने दर्ज किये अपने बयान
रैपर बादशाह (Photo Credits: Instagram)

Fake Followers Racket Case: सोशल मीडिया पर फेक फॉलोअर्स रैकेट केस में आज बॉलीवुड रैपर बादशाह (Badshah) क्राइम ब्रांच के सामने उपस्थित होंगे और उनके सवालों के जवाब देंगे. इस संबंध में बादशाह से 6 अगस्त को भी पूछताछ हुई है. बताया गया कि इस मामले में अब तक 20 लोगों के बयान दर्ज किया जा चुके हैं. महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) सोशल मीडिया पर अवैध रूप से हासिल किये गए फर्जी सोशल मीडिया फॉलोअर्स की जांच कर रही है.

इस मामले में हाल ही में क्रिकेट कमेंटेटर वीजे गौरव कपूर (VJ Gaurav Kapur) और आरजे रोशन अब्बास (RJ Roshan Abbas) के खिलाफ समन जारी किया गया था. इसके बाद अब क्राइम ब्रांच बादशाह से प्रश्नोत्तर कर रही है.

ये भी पढ़ें: Fake Followers Racket Case: क्रिकेट कमेंटेटर वीजे गौरव और आरजे रोशन अब्बास से होगी पूछताछ, मुंबई पुलिस ने भेजा समन-रिपोर्ट्स

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि बोट्स की मदद से सोशल मीडिया पर फेक फॉलोअर्स हासिल करने की बात सामने आई है. इन फर्जी फॉलोअर्स की मदद से पब्लिसिटी और सोशल मीडिया ट्रोलिंग की जाती है और इसलिए महाराष्ट्र पुलिस इस मामले की जांच करेगी.