Fake Followers Racket Case: सोशल मीडिया पर फेक फॉलोअर्स रैकेट केस में आज बॉलीवुड रैपर बादशाह (Badshah) क्राइम ब्रांच के सामने उपस्थित होंगे और उनके सवालों के जवाब देंगे. इस संबंध में बादशाह से 6 अगस्त को भी पूछताछ हुई है. बताया गया कि इस मामले में अब तक 20 लोगों के बयान दर्ज किया जा चुके हैं. महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) सोशल मीडिया पर अवैध रूप से हासिल किये गए फर्जी सोशल मीडिया फॉलोअर्स की जांच कर रही है.
इस मामले में हाल ही में क्रिकेट कमेंटेटर वीजे गौरव कपूर (VJ Gaurav Kapur) और आरजे रोशन अब्बास (RJ Roshan Abbas) के खिलाफ समन जारी किया गया था. इसके बाद अब क्राइम ब्रांच बादशाह से प्रश्नोत्तर कर रही है.
Fake followers racket case: Rapper Badshah to be questioned by Crime Branch today. He was questioned yesterday too. A total of 20 people questioned so far. #Maharashtra
— ANI (@ANI) August 7, 2020
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि बोट्स की मदद से सोशल मीडिया पर फेक फॉलोअर्स हासिल करने की बात सामने आई है. इन फर्जी फॉलोअर्स की मदद से पब्लिसिटी और सोशल मीडिया ट्रोलिंग की जाती है और इसलिए महाराष्ट्र पुलिस इस मामले की जांच करेगी.