Dunki: शाहरुख खान ने राजकुमार हिरानी के साथ अपनी अगली फिल्म ‘डंकी’ का किया ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज
राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान (Photo Credits: Twitter)

Film Dunki Announcement: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के फैन्स काफी उत्साहित हैं, क्योंकि उन्होंने फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के साथ अपनी फिल्म डंकी (Dunki)  का ऐलान कर दिया है. फिल्म में तापसी पन्नू भी लीड रोल में होगीं और यह फिल्म शाहरुख खान और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है. फिल्म डंकी अगले साल यानी 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म का ऐलान एक वीडियो के जरिए किया गया, जिसमें फिल्म के टाइटल का खुलासा करने के साथ-साथ यह भी बताया गया है कि राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे. इस पर शाहरुख खान के फैन्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. आइए एक नजर डालते हैं.

फिल्म 'डंकी' की घोषणा

फिल्म के ऐलान की खुशी

शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी एक साथ

&nbsp

;

फिल्म 'डंकी' की घोषणा