
दिवाली (Diwali) का मौका हर किसी के लिए बेहद खास होता है. आज दिवाली के पर्व को हर आम के साथ खास व्यक्ति सेलिब्रेट कर रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी दिवाली के मौके पर अपने तमाम चाहनेवालों को बधाई दे रहें हैं. हालांकि कोरोना वायरस के चलते इस बार के दिवाली चमक थोड़ी कम है. लोग पिछली बार की तरह दिवाली का जश्न नहीं मना पा रहे हैं. लेकिन हर कोई अपने जीवन से अंधेरे को दूर कर रोशनी जरूर लाना चाहता है. ऐसे खास पर्व पर अमिताभ बच्चन से लेकर शिल्पा शेट्टी तक तमाम सेलेब्स फैंस को दिवाली की बधाई देते दिखाई दे रहें हैं.
अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी, मनोज बाजपेयी, निम्रत कौर, दिलजीत दोसांझ और कुणाल कोहली तक तमाम सेलेब्स दिवाली की बधाई देते दिखाई दिए. अमिताभ बच्चन ने जहां अयोध्या पर रिकॉर्ड जलते दिए की न्यूज़ शेयर कर सभी को दिवाली की बधाई दी. जबकि वहीं बाकी सेलेब्स ने भी अपने अपने अंदाज में बधाई दी है.
अमिताभ बच्चन
T 3720 -Happy divali .. 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/omcV7M56R8
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 13, 2020
शिल्पा शेट्टी
View this post on Instagram
मनोज बाजपेयी
HAPPY DIWALI TO YOU ALL 🙏🙏🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌷🌷💕
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) November 14, 2020
दिलजीत दोसांझ
HAPPY DIWALI OYE 🪔 pic.twitter.com/yswbalNXwh
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) November 14, 2020
दरअसल 2020 में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने दुनिया को अलविदा कह दिया. जिसमें ऋषि कपूर, इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत, वाजिद खान जैसे कई बड़े नाम रहें. जिनके जाने की खबर ने पूरे बॉलीवुड को हिला कर रख दिया.