JNU में हुई हिंसा के बाद बॉलीवुड के कई सितारों ने इस घटना की निंदा की है. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) भी उन सितारों में से एक हैं जो अपने मुद्दे और विचार खुलकर रखना पसंद करती हैं. JNU हिंसा के बाद वो भी लगातार अपनी राय सोशल मीडिया पर रख रही हैं और खुलकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जाहिर कर रही हैं. लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ जिसने स्वरा भास्कर के गुस्से को सातवें आसमान पर ला दिया. दरअसल फिल्म ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने स्वरा के बारे में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी बातें लिखी जिससे वो बेहद नाराज हो गई.
फिल्म ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने ट्विटर पर लिखा कि "सस्ती चीजों पे ध्यान न दें, "स्वरा भास्कर" से महंगा "दैनिक भास्कर" बिकता है..." उनके इस ट्वीट से स्वरा भास्कर नाराज हो गई. उन्होंने जवाब देते हुए लिखा कि "अगली बार रोल ऑफर करने और आपकी फिल्म के ट्रेलर को शेयर करने की रिक्वेस्ट वाले मैसेज भेजने से पहले आप भी सस्ती हरकतों के बारे में थोड़ा सोच लेना. गुड लक सर."
अगली बार role offer करने और आपकी फ़िल्म के trailer को share करने की request वाले messages भेजने के पहले आप भी ‘सस्ती हरकतों’ के बारे में थोड़ा सोच लेना! :) Good luck @writerraj sir! :) :) pic.twitter.com/t3KPugshfA
— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 7, 2020
स्वरा के इस ट्वीट के बाद राज ने माफी मांग ली है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि देश या किसी व्यक्ति विशेष के बारे में बोलने से पहले थोड़ा सोच लिया करें.
मेरी बात से यदि आपको ठीक नहीं लगी तो दिल से माफ़ी लेकिन एक गुज़ारिश आपसे भी है की आप भी किसीके बारे में कुछ बोलने से पहले सोचा करें चाहे वो देश हो लोग हों या फिर कोई व्यक्ति विशेष...रही बात मेरी तो अगली बार role ऑफर ज़रूर करूँगा क्यूंकि मुझे आपके एक्टर होने पे कोई आपत्ति नहीं... https://t.co/ml95Y0bVPY
— Raaj Shaandilyaa (@writerraj) January 7, 2020
आपको बता दे कि जेएनयू हिंसा के दौरान ने स्वरा ने लोगों से जेएनयू पहुंचकर हिंसा रोकने के लिए सरकार और पुलिस पर दबाव बनाने की अपील की. उन्होंने बाद में ट्वीट किया, “मेरी मां सुरक्षित हैं. जेएनयू अभी के लिए शांतिपूर्ण है और गेट खुले हुए हैं. दिल्ली के उन नागरिकों और विरोध प्रदर्शन करने वालों का बहुत आभार जो आज रात जेएनयू के मुख्य द्वार पर आए. आपने जेएनयू को बचा लिया. मीडिया और रिपोर्टरों का धन्यवाद जिन्होंने अपनी चिंता न करते हुए वह आतंक दिखाया जो हमारे ऊपर किया गया.”