राज शांडिल्य की नई फिल्म ‘The Verdict 498A’ का ऐलान, झूठे आरोपों और कानूनी लड़ाई की सच्ची कहानी!
Raaj Shaandilya (Photo Credits: Instagram)

‘The Verdict 498A’: बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर राज शांडिल्य ने अपनी अगली फिल्म ‘The Verdict 498A’ की घोषणा कर दी है. यह फिल्म धारा 498A के कथित दुरुपयोग और झूठे आरोपों पर आधारित होगी. अनिंद्य बिकास दत्ता के निर्देशन में बन रही यह फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित है, जो दीप्तांशु शुक्ला नाम के एक इंजीनियर-टर्न-एडवोकेट की जिंदगी पर आधारित होगी धारा 498A का उद्देश्य महिलाओं को दहेज उत्पीड़न से बचाना था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इसके दुरुपयोग के कई मामले सामने आए हैं.

The Verdict 498A इसी विषय पर प्रकाश डालती है, जहां एक व्यक्ति अपनी पूरी जिंदगी झूठे आरोपों से लड़ने में गुजार देता है. फिल्म के निर्माता राज शांडिल्य और विमल लाहोटी हैं. यह फिल्म हिंदी में शूट होगी और तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी.

दीप्तांशु शुक्ला की असली कहानी

फिल्म की कहानी दीप्तांशु शुक्ला नाम के एक इंजीनियर पर आधारित है, जिन्होंने अपनी शानदार नौकरी छोड़कर वकील बनने का फैसला किया. उन्होंने धारा 498A के गलत इस्तेमाल के खिलाफ एक लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी और कई निर्दोष लोगों को न्याय दिलाया.

 

डायरेक्टर अनिंद्य बिकास दत्ता, जो अपनी बंगाली फिल्मों के लिए मशहूर हैं, इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और जल्द ही फ्लोर पर जाएगी. फिल्म की कास्टिंग को लेकर भी चर्चाएं चल रही हैं. माना जा रहा है कि इस फिल्म में दमदार परफॉर्मेंस देने वाले कलाकारों को शामिल किया जाएगा.

‘The Verdict 498A’ का ऐलान:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

The Verdict 498A एक ऐसा विषय उठाने जा रही है, जो समाज में गहरी छाप छोड़ सकता है. राज शांडिल्य, जो अब तक ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ जैसी कॉमेडी फिल्में बना चुके हैं, इस बार एक गंभीर और संवेदनशील विषय पर फिल्म लेकर आ रहे हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक इस सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्म को कैसे स्वीकार करते हैं.