Dilip Kumar को नहीं है दोनों भाइयों के मौत की खबर, सायरा बानो ने किया कन्फर्म
दिलीप कुमार भाइयों के साथ ( Image Credit: Instagram)

अगस्त महीने के कोरोना वायरस पॉजिटिव (Coronavirus) पाए जाने के बाद दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के दोनों छोटे भाइयों एहसान खान (Ehsan Khan) और असलम खान (Aslam Khan) को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया था. हालांकि दोनों ही उम्र से ब्लड प्रेशर और हार्ट से संबधित बीमारीयों से पीड़ित थे. जिसके चलते असलम खान की 21 अगस्त को जबकि 2 सितंबर को एहसान खान का निधन हो गया. ऐसे में दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने दुखद खबर के बारे में अभी तक दिलीप कुमार को नहीं बताया है.

सायरा बानो ने अपने इंटरव्यू में कहा कि आप से सच कहूं तो दिलीप साब को असलम भाई और एहसान भाई के निधन के बारे में नहीं बताया है. हम हर तरह की परेशान करने वाली खबर को उनसे दूर रख रहें हैं. इतना ही नहीं हमने उन्हें अमिताभ बच्चन के कोरोना संक्रमित होने के बारे में भी नहीं बताया था. क्योंकि वो अमित जी के काफी करीब हैं. हमें लगा था कि एहसान भाई इस जंग को जीत जाएंगे. उन्होंने 2 हफ्ते तक लड़ाई लड़ी. उनकी हालत स्टेबल थी और ऑक्सीजन लेवल भी. लेकिन अचानक उनकी तबीयत खराब होने लगी जिसके बारे में जलील पारकर ने हमें बताया था.

आपको बता दे कि इससे पहले सायरा बानो ने सभी से एहसान के लिए दुवाएं मांगने की अपील की थी. जिससे वो जल्द ठीक होकर अस्पताल से लौट सके.