Dilip Kumar Discharged from Hospital: बॉलीवुड के वेटरन एक्टर दिलीप कुमार को आज अस्पताल से छुट्टी दे गई है. बीते कुछ दिनों तक मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में अपना ट्रीटमेंट कराने के बाद दिलीप कुमार की सेहत में सुधार देखने को मिला जिसके बाद आज उन्हें डिस्चार्ज किया गया. मीडिया में आई लेटेस्ट तस्वीरों में देखा गया कि स्ट्रेचर पर लेटे अभिनेता को एम्बुलेंस से घर ले जाया गया.
एक्टर की सेहत में सुधार होने के बाद उनकी पत्नी सायरा बानो ने तमान फैंस और शुभचिंतकों का धन्यवाद करते हुए कहा, "हम खुश हैं. उनके फेफड़ों में भरे फ्लूइड को निकाल लिया गया है. अब हम घर जा रहे हैं. सभी समर्थकों का उनकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद."
ये भी पढ़ें: Health Update: Dilip Kumar को आज अस्पताल से मिलेगी छुट्टी, अब ऐसी है एक्टर की तबीयत
Maharashtra | Actor Dilip Kumar discharged from Mumbai's PD Hinduja Hospital.
"We are very happy. Fluid has been removed from his lungs. He is going home now. We thank all the supporters for the prayers," says his wife Saira Bano pic.twitter.com/qZ4WMvI6cT
— ANI (@ANI) June 11, 2021
98 वर्षीय दिलीप कुमार की तबीयत बीते काफी समय से कमजोर बनी हुई और ऐसे में रेगुलर हेल्थ चेकअप के लिए उन्हें अक्सर अस्पताल आना-जाना भी पड़ता है. इस मुश्किल समय में उनकी पत्नी सायरा बानो उनका काफी ख्याल रख रही हैं.