Sushant Singh Rajput Suicide Case: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस को लेकर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने उन सभी लोगों के खिलाफ समन (Summon) जारी किया है जो बीते 10 दिनों में उनसे संपर्क में थे. बीते दिनों सुबह सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) भी अपना बयान दर्ज कराने बांद्रा पुलिस स्टेशन (Bandra Police Station) पहुंची थी. यहां उनसे पुलिस ने घंटों तक पूछताछ की जिसके बाद वो रात को पुलिस स्टेशन से घर के लिए रवाना हुई. अब इस पूछताछ से कुछ अहम जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि सुशांत के सुसाइड करने के एक रात पहले यानी शनिवार की रात को रिया को कॉल किया था.
पिंकविला की रिपोर्ट में रिया के बयानों का खुलासा करते हुए बताया गया कि वो और सुशांत कार्टर रोड, खार स्थित एक पेंट हाउस में साथ मिलकर रह रहे थे. इसे सुशांत ने अपने दोस्त सिद्धार्थ पिटानी (Siddharth Pitani) के साथ मिलकर किराए पर लिया हुआ था. हालांकि सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले ही रिया ने ये मकान छोड़ दिया था.
सूत्रों के हवाले से बताया गया कि रिया ने पुलिस से कहा कि उनके और सुशांत के बीच झगड़ा हुआ था जिसके चलते वो उनसे अलग हो गईं थी. पुलिस को कुछ बातों का शक था जिसके बाद रिया ने उन्हें सुशांत के साथ हुई अपनी बातचीत के टेक्स्ट मैसेजेस भी दिखाए. रिया ने बताया कि उनके और सुशांत के बीच बीते कुछ समय से बातचीत बंद थी.
इस दौरान ये बात भी सामने आई है कि सुशांत ने आखिरी कॉल रिया को किया था. सुशांत ने शनिवार की रात को सोने से पहले रिया को कॉल किया था. उन्होंने अपने दोस्त महेश शेट्टी (Mahesh Shetty) को कॉल किया जिन्होंने जवाब नहीं दिया. इसके बाद उन्होंने रिया को कॉल किया और उन्होंने ने भी कॉल रिसीव नहीं किया. इसके बाद वो सोने चले गए. अगली सुबह उन्हें महेश शेट्टी का फोन आया था. बाद में सुशांत ने उन्हें वापस कॉल किया लेकिन वो नहीं लगा.
इन बातों के अलावा मुंबई पुलिस ने सुशांत के डिप्रेशन (Depression) को लेकर भी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की और इस केस से जुड़ी अधिक जानकारी हासिल करने को कोशिश की.