किसान आंदोलन (Farmers Protest) में रिहाना (Rihanna) के ट्वीट बाद सचिन तेंडुलकर, लता मंगेशकर, विराट कोहली, अक्षय कुमार, सायना नेहवाल जैसे कई चर्चित सेलेब्स ने ट्वीट करके देश एकता की बात की थी. लेकिन अब इनके इस ट्वीट को देखते महाराष्ट्र सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. क्योंकि कांग्रेस ने शक जताया है कि हो सकता है इन सभी सितारों ने मोदी सरकार के दबाव में ये ट्वीट किए हैं. ऐसे में अब इसकी जांच राज्य का इंटलिजंस विभाग करेगा.
दरअसल कांग्रेस का आरोप है कि रिहाना के ट्वीट के बाद सचिन तेंडुलकर, लता मंगेशकर विराट सहित तमाम बड़े सितारों ने जो ट्वीट किया था उसमें कई शब्द एक जैसे हैं. जबकि सायना नेहवाल और अक्षय कुमार का ट्वीट एक जैसा था. ऐसे में आरोप लग रहा है कि इन सभी सेलेब्स ने केंद्र में मौजूद बीजेपी सरकार के दबाव में आकर ये ट्वीट किए हैं. अब महाराष्ट्र ग्रहमंत्री अनिल देशमुख ने इस मामले में जांच के आदेश दिए है.
जबकि वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता और शिकायतकर्ता सचिन सावंत ने कहा मामले पर कहा कि सचिन, लता सहित इन सभी सितारों ने किसानों की मौत पर कभी कुछ नहीं कहा. वो इतने दिन से खामोश थे. लेकिन रिहाना के ट्वीट के बाद ये सभी ट्वीट करने लगे. इनके ट्वीट को देखकर लग रहा हैं की बीजेपी सरकार ने दबाव डालकर ये ट्वीट करवाया है. जिसके बाद हमने गृहमंत्री से शिकायत की. अब उन्होंने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. हम इन सेलेब्स पर सवाल नहीं खड़े कर रहें हैं.