IND vs AUS: मोहम्मद सिराज के पिता की कब्र देखकर Dharmendra हुए भावुक, किया ये शानदार ट्वीट
धर्मेंद्र और मोहम्मद सिराज (Image Credit: Instagram)

ऑस्ट्रेलिया (Australia) फतह करके लौटी टीम इंडिया (Team India) और उसके खिलाड़ियों की हर तरफ वाहवाही हो रही है. इस दौरे पर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का नाम भी काफी चमका. मैदान पर शानदार प्रदर्शन करने वाले सिराज ने पिता को खोने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया में रहना चुना और देश के लिए शानदार प्रदर्शन किया. सिराज के इस डेडिकेशन को खूब सराहा गया. लेकिन अब सिराज को तारीफ मिली है बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) से. हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखने वाले धरम पाजी ने सिराज के लिए लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा और उनके हौसले की तारीफ़ की.

धर्मेंद्र ने सिराज की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''सिराज तुम्हें पूरा भारत प्यार करता है. नाज़ है तुझ पर, दिल पर वालिद की मौत का सदमा लिए तुम वतन की आन के लिए मैच खेलते रहे. और एक उन्होंने जीत वतन के नाम दर्ज कर के लौटे. कल तुझे अपने वालिद की कब्र पर देखकर मन भर आया. जन्नत नसीब हो उन्हें.''

आपको बता दे कि ऑस्ट्रलिया दौरे के समय सिराज ने ना केवल अपने पिता को खोया बल्कि उन्हें नस्लीय भेदभाव का भी सामना करना पड़ा था. हालांकि सिराज के मुताबिक इस घटना ने उन्हें और मजबूत बनाया. सिराज के पिता मोहम्मद गौस का 20 नवंबर को निधन हो गया था, लेकिन वह उस वक्त भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रुके रहे.