इजराइल ने हाल ही में ट्विटर के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया था कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए वैक्सीन की खोज में उन्हें एक बड़ी कामयाबी मिली है और उन्होंने एक ऐसा एंटीडोट तैयार कर लिया है जो कोविड-19 (COVID-19) को रोकने में काफी मददगार साबित हो सकता है. उनके इस ट्वीट पर जवाब देते हुए वरुण धवन (Varun Dhawan) ने लिखा था, "काश ये सच साबित हो."
अब वरुण धवन के इस ट्वीट पर स्टेट ऑफ इजराइल (State of Israel) ने जवाब देते हुए उनकी फिल्म 'एबीसीडी 2' से उनके डायलॉग को लिखकर लोगों को इस घड़ी में प्रोत्साहित किया. उन्होंने लिखा, "सही दिशा में उठा हर कदम ... अपने आप में एक मंजिल है... आखिर जिन्दगी का मतलब ही अपना अगला कदम चुनना है।"
सही दिशा में उठा हर कदम ... अपने आप में एक मंज़िल है... आखिर ज़िन्दगी का मतलब ही अपना अगला कदम चुनना है।
“Every step taken in the right direction... is like achieving the goal in itself... After all life is all about the next step" https://t.co/EETsHnedUK
— Israel ישראל | #StayHomeStaySafe (@Israel) May 6, 2020
उनका ये ट्वीट देखकर वरुण धवन भी काफी खुश हो उठे और जवाब में लिखा, "ये जानकर बड़ी संतुष्टि हुई कि ये डायलॉग इजराइल तक पहुंच चूका है. आप लोगों के साथ मेरी प्रार्थनाएं और सकारात्मक विचार."
😀 glad to knw this dialogue has travelled all the way to israel sending love and positivity 🙏 #Abcd2 https://t.co/5dFr2DgdrQ
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) May 6, 2020
गौरतलब है कि इजराइल के डिफेंस मिनिस्टर नफ्तली बेनेट (Naftali Benett) ने बताया था कि इजराइल इजराइल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल रिसर्च में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एक कारगार दवाई की खोज कर ली है. उनके इस दावे के बाद अब कई देशों की नजरें उनपर टिकी हुई हैं.