COVID-19: इजराइल के अधिकारी ने वरुण धवन के डायलॉग को ट्वीट करके बढ़ाया लोगों का हौंसला, एक्टर ने दिया ये जवाब
बेंजामिन नेतन्याहू और वरुण धवन (Photo Credits: Instagram)

इजराइल ने हाल ही में ट्विटर के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया था कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए वैक्सीन की खोज में उन्हें एक बड़ी कामयाबी मिली है और उन्होंने एक ऐसा एंटीडोट तैयार कर लिया है जो कोविड-19 (COVID-19) को रोकने में काफी मददगार साबित हो सकता है. उनके इस ट्वीट पर जवाब देते हुए वरुण धवन (Varun Dhawan) ने लिखा था, "काश ये सच साबित हो."

अब वरुण धवन के इस ट्वीट पर स्टेट ऑफ इजराइल (State of Israel) ने जवाब देते हुए उनकी फिल्म 'एबीसीडी 2' से उनके डायलॉग को लिखकर लोगों को इस घड़ी में प्रोत्साहित किया. उन्होंने लिखा, "सही दिशा में उठा हर कदम ... अपने आप में एक मंजिल है... आखिर जिन्दगी का मतलब ही अपना अगला कदम चुनना है।"

ये भी पढ़ें: क्या बन गई है कोरोना वायरस की वैक्सीन? इजराइल के रक्षा मंत्री ने किया दावा, बच सकती है लाखों की जान

उनका ये ट्वीट देखकर वरुण धवन भी काफी खुश हो उठे और जवाब में लिखा, "ये जानकर बड़ी संतुष्टि हुई कि ये डायलॉग इजराइल तक पहुंच चूका है. आप लोगों के साथ मेरी प्रार्थनाएं और सकारात्मक विचार."

गौरतलब है कि इजराइल के डिफेंस मिनिस्टर नफ्तली बेनेट (Naftali Benett) ने बताया था कि इजराइल इजराइल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल रिसर्च में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एक कारगार दवाई की खोज कर ली है. उनके इस दावे के बाद अब कई देशों की नजरें उनपर टिकी हुई हैं.