लॉकडाउन में सोनू सूद ने की जरूरतमंदों की मदद तो शेफ विकास खन्ना उनके लिए बना डाली खास डिश, ट्विटर पर एक-दूसरे की ऐसी की तारीफ
विकास खन्ना और सोनू सूद (Image Credit: Instagram)

कोविद 19 के चलते हुए लॉकडाउन ने लगभग हर किसी पर बुरा असर डाला है. इसका सबसे ज्यादा असर गरीबों और दूसरे राज्यों से मजदूरो पर पड़ा है. ऐसे में कई लोग इनकी मदद के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड के नामी एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) भी मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. सोनू सूद ने पहले कोरोना (Coronavirus) से लड़ रहे स्वास्थ कर्मियों के लिए अपना होटल ओपन कर दिया. जिसके बाद एक्टर ने शहर में रह मजूदरों को उनके घर भिजवाने के लिए बसें भी चलवाई. जिसके चलते लगभग 350 मजदूर अपने घर वापस जा सके. तो वहीं मशहूर शेफ विकास खन्ना ने भी लोगों के खाने का इंतजाम करते हुए पूरे 79 शहरों में लाखों फ़ूड पैकेट बंटवाए. ऐसे में अब इंडस्ट्री के दोनों पंजाबी बॉयज सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तारीफ़ करते दिखाई दिए हैं.

दरअसल विकास खन्ना एक डिश की फोटो शेयर करते लिखा सबसे पहले सोनू सूद की तारीफ़ की. इसके साथ ही विकास खन्ना ने बताया कि लोगों की मदद कर रहे सोनू सूद के काम को देखने के बाद उन्होंने एक खास डिश बनाई जिसे सोनू के बर्थ प्लेस मोगा के नाम पर रखा है.

विकास खन्ना के इस प्यार को देखते हुए सोनू सूद ने कहा कि वो भी स्पेशल डिश को चखने के लिए बेकरार है. उन्होंने विकास खन्ना की तारीफ़ करते हुए कहा कि मेरा होम टाउन मोगा आज काफी एक्साटेड होगा.