सुजैन खान (Sussanne Khan) की बहन फराह खान अली (Farah Khan Ali) के एक घरेलू कर्मचारी को कोरोना वायरस (Coronavirus) के लिए पॉजिटिव पाया गया है जिसके चलते उनका पूरा परिवार चिंता में डूबा हुआ है. फराह ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि उस कर्मचारी के बारे में पता चलने के बाद उन्होंने अपने अन्य स्टाफ मेंबर्स को क्वारंटाइन फैसिलिटी मुहैया कराई है. साथ ही उनका परिवार भी अब क्वारंटाइन (Quarantine) में रहेगा. फराह ने अपने ट्वीट में मुंबई महानगरपालिका (BMC) और उनके स्टाफ मेंबर्स का धन्यवाद करते हुए कहा कि समय पर उनकी सहायता सभी के बड़ी काम आई है.
सुजैन ने ट्विटर पर इस बात को सभी के साथ शेयर करते हुए लिखा, "कोविड की खबरें वायरस से भी ज्यादा तेजी से फैलती हैं. मेरा एक इन हाउस स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और इसलिए मैं उसे एक फैसिलिटी में शिफ्ट कर रही हूं. घर पर भी सभी ने टेस्टिंग कराई है और अब क्वारंटाइन में रहेंगे. सुरक्षित और सशक्त रहें. ये भी बीत जाएगा."
Covid news spreads faster than the virus. An in-house staff of mine tested positive today and so am moving him to a facility. Have all tested all at home today as well and are going to be quarantined. Be safe yet strong. This too shall pass. 🙏
— Farah Khan (@FarahKhanAli) April 14, 2020
अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, "कहना पड़ेगा कि बीएमसी और मुंबई में उनके डॉक्टर कोविड के मरीजों के साथ लाजवाब तरीके से डील कर रहे हैं. जिस तरह से उन्होंने इस स्थिति को संभाला और मेरे स्टाफ को लेकर उसे फैसिलिटी तक पहुंचाया वो तत्काल और समय पर था. उन्होंने विनम्रता और इंसानियत दिखाकर उसके साथ आदरपूर्वक बर्ताव किया. बेहतरीन आदित्य ठाकरे."
Have to say the @mybmc &their docs in Mumbai is amazing with dealing with Covid patients. The way they handled the situation & picked up my staff and took him to a facility was swift & timely. They showed kindness & humanity & treated him with dignity. Way to go👏 @AUThackeray 🤗
— Farah Khan (@FarahKhanAli) April 14, 2020
पेशे से ज्वेलरी डिजाइनर फराह की अच्छी सेहत की कामना करते हुए पूजा बेदी, सोफी चौधरी समेत कई सारे सेलिब्रिटीज ने उन्हें विश किया है.
आपको बता दें कि फराह और सुजैन एक्टर संजय खान (Sanjay Khan) और जरीन कतरक (Zarine Katrak) की बेटी हैं. उनके भाई जायद खान (Zayed Khan) एक्टर हैं. वहीं उनकी बहन सिमोन (Simone ) भी सुजैन की तरह इंटीरियर डिजाइनर हैं.