एक लम्बे समय से बन रही रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को लेकर एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल पिछले काफी समय बन रही रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन की ये फिल्म साल 2019 में ही रिलीज होनी थी. लेकिन फिल्म के मेकिंग में लग रहे समय के चलते ये फिल्म डिले हो गई. जिसके बाद मेकर्स ने कुछ समय पहले ही इसकी रिलीज डेट 4 दिसम्बर निर्धारित किया है. लेकिन अब एक बार फिर फिल्म की शूटिंग डिले हो गई है. हालांकि इस बार वजह है दुनियाभर में फैला कोरोना वायरस (Coronavirus). जिसके भय के चलते भारत में भी राज्य सरकारों ने कई अहम कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. लोगों से जगह पर इकट्ठा ना होने के अपील की जा रही है. तो वहीं महाराष्ट्र सरकार ने भी मुंबई-नवी मुंबई, ठाणे, नागपुर और पिंपरी-चिंचवड में एहतियात के तौर पर सभी थिएटर, जिम, स्विमिंग पूल 30 मार्च तक के लिए बंद रखने क आदेश दिया है.
मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग जो मुंबई में चल रही थी उसे भी पीछे धकेल दिया गया है. रणबीर और अयान ने अपनी टीम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बात का फैसला किया है. ऐसे में अब फिल्म की शूटिंग मार्च की बजाए अप्रैल महीने में की जाएगी.
फिल्म की शूटिंग में पड़ने वाले इस डिले का असर क्या फिल्म की रिलीज डेट पर भी पड़ सकता है? फिलहाल ये तो नहीं कहा जा सकता है. लेकिन कोरोना वायरस के चलते अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी को पहले हो पोस्टपोन किया जा चुका है.