कोरोना वायरस से लड़ाई में क्या विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दान किए 3 करोड़ रुपए?
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Image Credit: Instagram)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ चल रही जंग को मजबूत करने के लिए अब बॉलीवुड सितारें भी सरकार की मदद में आगे आ रहे हैं. ऐसे में अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, कपिल शर्मा और वरुण धवन जैसे सेलेब्स पहले ही पैसे दान कर चुके हैं. ऐसे में टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पैसे दान करने का ऐलान किया है. दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है कि वो पीएम केयर फण्ड (PM Care Fund) और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री रिलीफ फण्ड में पैसे डोनेट करना चाहते हैं. हालांकि दोनों ने कितने रुपए डोनेट कर रहे हैं. इसकी जानकारी नहीं दी है. लेकिन इंडिया टुडे की खबर की माने तो पीएम केयर फण्ड में अनुष्का और विराट ने कुल मिलाकर 3 करोड़ रुपए दान किए हैं.

आपको बता दे कि इससे पहले अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि  "विराट और मैंने भी प्रधानमंत्री रिलीफ फंड और मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में अपना योगदान देने का शपथ लिया है. लोगों की पीड़ा देखकर हमारा भी दिल दुखता है और उम्मीद करती हूं कि हमारी इस मदद से कुछ हद तक लोगों का ये दर्द कम हो सके."

आपको बता दे कि सलमान खान की संस्था बीइंग ह्यूमन ने भी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले 25 हजार डेली वेजेस वर्कस के मदद की बात कही हैं. जानकारी के मुताबिक फिल्म इंडस्ट्री में कुल ऐसे 5 लाख डेली वेजेस वर्कस हैं. जिनमें से 25 हजार लोगों के अकाउंट नंबर सलमान की संस्था ने FWICE से ली है. जिनकी अकाउंट में ये सीधे पैसे ट्रांसफर किये जाएंगे.