Complaint Filed Against Aamir Khan's Laal Singh Chaddha: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा अपनी रिलीज के बाद एक बार फिर विवादों से घिर गई है. आमिर, फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन और इसकी प्रोडक्शन कंपनी पैरामाउंट पिक्चर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा गया कि यह फिल्म भारतीय सेना का अपमान करती है तथा लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करती है.
विनीता जिंदल नाम के दिल्ली के एक एडवोकेट ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि फिल्म में कई आपत्तिजनक शिंदे और इसके लिए इसके खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 153A, 298 and 505 में तहत दर्ज की जाए. विनीत का कहना है फिल्म में दिखाया गया है कि मानसिक रूप से कमजोर आदमी हो भारतीय सेना में भर्ती कराया जाता है और कारगिल का युद्ध में भेजा जाता है जबकि कारगिल वॉर में बहुत ही प्रशिक्षित बहादुर सेना के जवानों को भेजा गया था.
इस तरह के सीन्स से भारतीय सेना का अपमान होता है उनका मनोबल कमजोर करने का प्रयास साफ नजर आता है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि फिल्म के एक सीन में पाकिस्तान का एक व्यक्ति आमिर से कहता है कि वह नमाज अदा करता है और प्रार्थना करता है लेकिन वो ऐसा क्यों नहीं करते?
View this post on Instagram
इस बार आमिर जवाब देते हैं कि मजहब से मलेरिया फैलता है. विनीत का कहना है कि आप एक पब्लिक फिगर हैं और उनकी बातों को लोग गंभीरता से लेते हैं. इस तरह के बयान से एक सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं.
बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा' अमेरिकी फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है जिसमें आमिर के साथ करीना कपूर और एक्टर नागा चैतन्य ने भी मुख्य भूमिका निभाई है.