
नई दिल्ली: कॉमेडियन-अभिनेता वीर दास (Vir Das) का कहना है कि उन्हें फिल्मों में हास्यास्पद किरदारों में बंधने में कुछ गलत नहीं लगता, उनका मानना है कि हास्य कलाकारों का अभिनय करियर काफी लंबा होता है. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि बॉलीवुड फिल्मों में कॉमेडियन्स (Comedian) को टाइपकास्ट कर देता है, वीर ने आईएएनएस कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह केवल हिंदी सिनेमा के मामले में है.
यह स्थिति हर क्षेत्र के सिनेमा में है. हास्य कलाकारों को हमेशा से फिल्मों और सीरीज में हास्य कलाकार के रूप में ही टाइपकास्ट किया जाता रहा है. मुझे इसमें कुछ भी गलत नजर नहीं आता." नेटफ्लिक्स (Netflix) के आगामी शो 'लूजिंग इट' (Losing It) में नजर आने को तैयार वीर ने कहा कि हास्य कलाकार अन्य शैलियों में भी जा सकते हैं. उन्होंने कहा, "एडी मर्फी (Eddie Murphy), बेन स्टिलर (Ben Stiller), अनुपम खेर (Anupam Kher)या बोमन ईरानी (Boman Irani) जैसे लोग, ये ऐसे लोग हैं.
My new comedy special: Vir Das #LosingIT is now streaming on #Netflix @NetflixIsAJoke @NetflixIndia Worldwide! It would be an honour for me if you watched it.
If you've ever felt like you're losing your mind, I hope you find this show...here: https://t.co/36O3Po2v2e pic.twitter.com/vOSyvnrFR1
— Vir Das (@thevirdas) December 11, 2018
यह भी पढ़ें: MTV Roadies: असल जिंदगी के हीरो रिएलिटी टेलीविजन शो रोडीज में लेंगे हिस्सा
My new special #LosingIT comes out on @Netflixisajoke worldwide on Tuesday! We shot it at the iconic Regency in San Francisco. Thought i'd give you a glimpse of the crazy crowd!
Click here to add it to your list so you know when it's LIVE: https://t.co/R54ipkYtJE pic.twitter.com/r4a0XbbrNu
— Vir Das (@thevirdas) December 9, 2018
जिन्होंने कॉमेडी के साथ शुरुआत की, लेकिन नकारात्मक और सकारात्मक दोनों तरह की भूमिकाएं निभाने में सक्षम रहे. इसलिए, मुझे लगता है कि सेक्सी बॉय के एक्टिंग करियर की तुलना में कॉमेडी एक्टिंग करियर की उम्र लंबी है." वीर वर्ष 2019 में 'गो गोआ गोन' के सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगे.