कॉमेडी मे करियर को लेकर वीर दास ने दिया बड़ा बयान
कॉमेडियन-अभिनेता वीर दास (Photo Credit-Twitter)

नई दिल्ली: कॉमेडियन-अभिनेता वीर दास (Vir Das) का कहना है कि उन्हें फिल्मों में हास्यास्पद किरदारों में बंधने में कुछ गलत नहीं लगता, उनका मानना है कि हास्य कलाकारों का अभिनय करियर काफी लंबा होता है. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि बॉलीवुड फिल्मों में कॉमेडियन्स (Comedian) को टाइपकास्ट कर देता है, वीर ने आईएएनएस कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह केवल हिंदी सिनेमा के मामले में है.

यह स्थिति हर क्षेत्र के सिनेमा में है. हास्य कलाकारों को हमेशा से फिल्मों और सीरीज में हास्य कलाकार के रूप में ही टाइपकास्ट किया जाता रहा है. मुझे इसमें कुछ भी गलत नजर नहीं आता." नेटफ्लिक्स (Netflix) के आगामी शो 'लूजिंग इट' (Losing It) में नजर आने को तैयार वीर ने कहा कि हास्य कलाकार अन्य शैलियों में भी जा सकते हैं. उन्होंने कहा, "एडी मर्फी (Eddie Murphy), बेन स्टिलर (Ben Stiller), अनुपम खेर (Anupam Kher)या बोमन ईरानी (Boman Irani) जैसे लोग, ये ऐसे लोग हैं.

यह भी पढ़ें: MTV Roadies: असल जिंदगी के हीरो रिएलिटी टेलीविजन शो रोडीज में लेंगे हिस्सा

जिन्होंने कॉमेडी के साथ शुरुआत की, लेकिन नकारात्मक और सकारात्मक दोनों तरह की भूमिकाएं निभाने में सक्षम रहे. इसलिए, मुझे लगता है कि सेक्सी बॉय के एक्टिंग करियर की तुलना में कॉमेडी एक्टिंग करियर की उम्र लंबी है." वीर वर्ष 2019 में 'गो गोआ गोन' के सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगे.