Salman-Chitrangada Casting Update: सलमान खान और चित्रांगदा सिंह आए एक साथ, अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनेगी फिल्म
Salman-Chitrangada (Photo Credits: Instagram)

Salman-Chitrangada Casting Update: सलमान खान की अगली फिल्म को लेकर एक दिलचस्प अपडेट सामने आया है. निर्देशक अपूर्व लाखिया की इस आगामी मिलिट्री ड्रामा फिल्म में अब अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह को फीमेल लीड के तौर पर कास्ट किया गया है. फिल्म की कहानी गलवान वैली संघर्ष की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी और इसमें देशभक्ति, बलिदान और जज्बे की गूंज सुनाई देगी. सलमान खान इस फिल्म में एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जबकि चित्रांगदा का किरदार एक इमोशनल एंकर के रूप में सामने आ सकता है. यह पहली बार है जब दोनों कलाकार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, जिसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है.

फिल्म का टाइटल फिलहाल ऑफिशियल तौर पर अनाउंस नहीं किया गया है. लेकिन फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार इसकी शूटिंग जुलाई 2025 से शुरू होने जा रही है और इसे बड़े पैमाने पर फिल्माया जाएगा.

सलमान खान की मिलिट्री ड्रामा में चित्रांगदा सिंह फीमेल लीड:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Movified (@movifiedbollywood)

फिल्म इंडस्ट्री में इस नई जोड़ी को लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर भी फैंस ने इस कास्टिंग को लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनी यह फिल्म सलमान और चित्रांगदा की केमिस्ट्री के साथ क्या नया लेकर आती है.