कोरोना वायरस के चलते सरकार ने देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) का आदेश दिया है. जिस वजह से हर कोई अपना समय अपनी फैमिली के साथ बिता रहा है. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी अपना समय अपने अपने अंदाज से बीता रहे है. कोई स्टार्स खाना बनाकर तो कोई अपनी हॉट वीडियो सोशल साईट पर शेयर कर अपने फैंस के साथ रूबरू हो रहे है. इसी बीच करण जौहर सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हो गए है. आए दिन वे अपने बच्चों के साथ विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते है. चंद मिनिटो में ही उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती है.
करण ने अब एक और वीडियो शेयर किया है. जिसमें करण जौहर (Karan Johar) फिर एक बार बच्चों से ट्रोल हो गए हैं. इस बार करण को खराब डांसिंग के वजह से ट्रोल किया गया है. यश (Yash) और रूही (Roohi) साथ में अपने डैडा के वार्डरॉब के कमरे में मस्ती कर रहे है जहा यश डांस कर रहा है. करण ने यश की तारीफ करते हुए कहा वाव वी डांसिंग, तब रूही ने करण से कहा कि आप डांस नहीं कर सकते आप ख़राब हो डांसिंग में .करण फिर यश से पूछते है की क्या में खराब डांसर हूं? यश भी हां कहता है. ये भी पढ़ें: करण जौहर ने अपने 3 साल के जुड़वां बच्चों से कोरोना वायरस को लेकर पूछा सवाल, यश और रूही का जवाब जीत लेगा आप दिल
करण घुस्सा होकर बोलते है, मैं डांसिंग में खराब हूं, मैं सिंगिंग में खराब हूं, फिर करण अपने टायलेंट के बारे में पूछते है. लेकिन यश करण को नजर अंदाज कर वहां से निकल जाता है. तो रूही जवाब देती है की यश को प्रोड्यूस करना. इस क्यूट विडियो को चंद मिनटों में ही 4 लाख से भी ज्यादा लोंगो ने देखा है.