एक्टिंग के अलावा इन बिजनेस से भी मोटी कमाई करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स

वैसे तो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की कमाई करोड़ों में होती है पर तब भी हर कोई अपनी जिंदगी में एक बैक-अप लेके चलता है,इसी तरह कई सितारों ने भी अपनी एक्स्ट्रा इनकम के लिए कई नए वेंचर्स में इन्वेस्ट किया है. एक्टिंग के अलावा बिजनेस में भी इन सितारों का दिमाग खूब तेज दौड़ता है. आइए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर जिनका बिजनेस भी उनका बैंक बैलेंस बढ़ाने का काम कर रहा है :-

1.शिल्पा शेट्टी

Photo Credits : Instagram

बड़े पर्दे पर तो शिल्पा शेट्टी लंबे समय से नहीं दिखी पर मुंबई में उनका एक 'रॉयल्टी क्लब' है जो युवाओं के बीच काफी मशहूर है. इसके अलवा मुंबई में उन्होंने स्पा चेन भी चालू की है.

2.अजय देवगन

Photo Credits : Instagram

बॉक्स ऑफिस पर तो अजय देवगन की फिल्में जमकर कमाई करती ही है और लोगों को उनका अभिनय भी काफी प्रभावित करता है. इसके अलावा अजय और भी ढेर सारे प्रोजेक्ट्स में निवेश करते हैं. अजय ने चारणका सोलर प्रोजेक्ट में करोड़ों का निवेश किया है. इसके अलावा अजय का खुद का प्रोडक्शन हाउस और वी.एफ.एक्स स्टूडियो भी हैं.

3.सुनील शेट्टी

Photo Credits : Instagram

मुंबई में सुनील शेट्टी का एक 'मिसचीफ डाइनिंग' नाम का बार है. साथ ही उनका एक  क्लब भी है जिसका नाम 'क्लब-20' है. यह क्लब बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और आम जनता के बीच भी काफी पॉपुलर है. इसके अलावा उनका 'पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट' नाम का उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है.

4.अर्जुन रामपाल

Photo Credits : Instagram

अर्जुन रामपाल दिल्ली में स्तिथ 'लैप-द लाउन्ज' के मालिक हैं. इसके अलावा उनका खुद का मैनेजमेंट फर्म भी है जिसका नाम 'चेंजिंग गणेशा' है.

5.बॉबी देओल

Photo Credits : Instagram

2006 में बॉबी देओल ने मुंबई में अपना रेस्टोरेंट खोला था और उसे नाम दिया था 'समप्लेस ऐल्स'. इस जगह को अन्दर से बड़ी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है.यहां पर इंडियन और चाइनीज खाना मिलता है.

6.शाहरुख खान

Photo Credits : Instagram

किंग खान तो बॉलीवुड के सबसे आमीर एक्टर्स में से एक हैं. रेड चिलीज नाम का उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस है. साथ ही वे आई.पी.एल की टीम 'कोलकाता नाइट राइडर्स' के मालिक भी हैं.

7.अनुष्का शर्मा

Photo Credits : Instagram

इस बॉलीवुड अभिनेत्री का खुद का क्लोथिंग ब्रैंड है जिसे 'नुश' नाम दिया गया है. इसके अलावा 'क्लीन स्लेट' नाम का उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है.

8.जॉन अब्राहम

Photo Credits : Instagram

जॉन का 'जे.ए फिल्म्स' नाम का खुद का प्रोडक्शन हाउस है. वे 'विक्की डोनर' और ' मद्रास कैफे' जैसी फिल्मों के निर्माता रह चुके हैं.

9.सनी लियोन

Photo Credits : Instagram

दुबई में सनी ने अपना परफ्यूम ब्रैंड 'लस्ट' लांच किया था. इसके अलावा उनका एक कॉस्मेटिक ब्रांड भी हैं जिसका नाम 'स्टार स्ट्रक' है.

10.चंकी पांडे

Photo Credits : Instagram

चंकी पांडे मुंबई में स्थित 'द एल्बो रूम' नाम के पब के मालिक हैं.