गुरुवार को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 (Cannes Film Festival 2019) से हिना खान (Hina Khan) का लुक सामने आया था. ये पहली बार है जब हिना ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर वॉक किया है. जहां सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके खूबसूरत अंदाज की खूब प्रशंसा की, वहीं एक मैग्जीन एडिटर ने हिना को ट्रोल करने की कोशिश की. हिना के लुक पर उन्होंने लिखा कि, "ये कान्स चांदीवली स्टूडियो बन गया है क्या?" एडिटर के इस बयान की जमकर आलोचना की जा रही है. करणवीर बोहरा और अर्जुन बिजलानी समेत कई टीवी अभिनेताओं ने हिना का समर्थन किया.
अब बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की भी इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है. सलमान इन दिनों अपनी फिल्म 'भारत' के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं. जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, "एक एडिटर के लिए ये एक जिम्मेदारी भरी टिप्पणी है. ये एक बहुत ही सोच समझ भरा कमेंट है. मुझे ये जरा भी समझ में नहीं आया कि वो कहना क्या चाह रहे थे."
आपको बता दें कि हिना खान ने इस फेस्टिवल में अपनी शॉर्ट फिल्म 'लाइन्स' का फर्स्ट लुक रिवील किया था. वह रेड कारपेट पर सिल्वर शिमरी गाउन में नजर आईं. हिना के अलावा दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत ने भी कान्स 2019 के रेड कारपेट पर वॉक किया. तीनों ही एक्ट्रेस्स के लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए.













QuickLY