श्रीदेवी स्टारर मिस्टर इंडिया के सीक्वल को लेकर बोनी कपूर ने किया ये बड़ा खुलासा
अनिल कपूर और श्रीदेवी (Photo Credits: Youtube)

'मिस्टर इंडिया' (Mr India) आज भी दर्शकों की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में अनिल कपूर (Anil  Kapoor) और श्रीदेवी (Sridevi) ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थी. इस फिल्म में अमरीश पुरी (Amrish Puri) द्वारा निभाया गया किरदार 'मोगेम्बो' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. बीच में ऐसी खबरें सामने आई थी कि मिस्टर इंडिया का सीक्वल बनाया जाएगा. अब बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने इस बारे में बड़ा खुलासा किया है. मिडडे को दिए गए इंटरव्यू  में बोनी कपूर ने बताया कि पहले फिल्म को रीबूट किया जाएगा और फिर इसकी फ्रैंचाइजी बनाई जाएगी.

बोनी कपूर ने कहा कि, "विचार ये है कि फिल्म को पहले रीबूट किया जाए और फिर फ्रैंचाइजी बनाई जाए. फिल्म का बेसिक स्ट्रक्चर हमारे दिमाग में है. अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि फिल्म पर काम कब शुरू होना है पर हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द मिस्टर इंडिया का सीक्वल बनाया जाए." उन्होंने ये भी कहा कि, "श्रीदेवी को पहले ग्लैमरस स्टार के रूप में देखा जाता था. मिस्टर इंडिया के बाद उनके बारे में दर्शकों की धारणा बदल गई. फिल्म के बाद उन्हें एक अच्छी अभिनेत्री के रूप में पहचाना जाने लगा. इस फिल्म के बाद अनिल कपूर की गिनती भी अच्छे परफॉर्मर्स में होने लगी. श्री के जाने के बाद मेरे पास फिल्म को बनाने की कई वजहें हैं."

यह भी पढ़ें:- श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' ने चीन में पहले ही दिन की 9.8 करोड़ रुपये की कमाई

बोनी कपूर ने ये भी बताया कि अगर 'मिस्टर इंडिया' के निर्देशक शेखर कपूर इसके सीक्वल को डायरेक्ट करना चाहते हैं तो वो कर सकते हैं. उनका कहना है कि फिल्म की पुरानी कास्ट में से अगर कोई सीक्वल का हिस्सा बनना चाहता है तो उन्हें खुशी होगी.