फिल्म 'मिस्टर इंडिया' (Mister India) के रीमेक को लेकर बोनी कपूर (Boney Kapoor) अपने परिवार और जी स्टूडियोज (Zee Studios) के बीच बुरी तरह से फंसे हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में उनकी भतीजी सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और भतीजे हर्षवर्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor) ने इस बात को लेकर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर बयान जारी किया था. फिल्म 'मिस्टर इंडिया' जोकि अनिल कपूर के करियर की टर्निंग पॉइंट मानी जाती है, उसकी रीमेक बनाने को लेकर जी स्टूडियोज और बोनी कपूर के बीच बातचीत जारी है. इस फिल्म के लिए अली अब्बास जफर को बतौर निर्देशक साइन किया जाना है. लेकिन अब जी स्टूडियोज और अली अब्बास जफर की जल्दबाजी के चलते बोनी कपूर परेशानियों से घिरते नजर आ रहे हैं.
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'मिस्टर इंडिया' की बौद्धिक संपदा अधिकार निर्माता बोनी कपूर के पास है और ऐसे में इसके रीमेक को लेकर उनके और जी स्टूडियोज के बीच करार तय होना बाकी. बोनी भी फिल्म को लेकर सभी डॉक्यूमेंटेशन पूरे हो जाने पर ही इसका औपचारिक ऐलान करना चाहते थे. लेकिन इसी बीच अली अब्बास जफर ने एक ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि वो इस फिल्म के पटकथा पर काम कर रहे हैं. उन्होंने 17 फरवरी को ये ट्वीट किया था. इस ट्वीट को पढ़ने के बाद 'मिस्टर इंडिया' के निर्देशक शेखकर कपूर (Shekhar Kapoor) समेत इसके लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने ट्वीट करते हुए अपनी नाराजगी जताई.
ये भी पढ़ें: मिस्टर इंडिया की रीमेक बनाने जा रहे अली अब्बास जफर पर सोनम कपूर ने साधा निशाना, कह दी ये बात
इनके बाद सोनम कपूर और हर्षवर्धन कपूर ने भी इस बात को लेकर अपनी नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्टी लिखा. अब जी स्टूडियोज और अली अब्बास जफर की जल्दबाजी का पूरा खामियाजा बोनी कपूर को भुगतना पड़ रहा है. हालांकि बोनी कपूर और जी स्टूडियोज की तरफ से इस बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है.
रिपोर्ट के अनुसार, ये भी कहा जा रहा है कि बोनी कपूर जी स्टूडियो के साथ फिल्म 'मैदान' (Maidan) पर काम कर रहे थे. ये फिल्म 27 नवंबर को रिलीज होनी थी बाद में इसकी रिलीज डेट बदलकर 11 दिसंबर की गई जिसकी जानकारी ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले ही मीडिया में लीक हो गई. इस बात को लेकर काफी अनबन हुई थी जिसके बाद जी स्टूडियोज भी कुछ ऐसा करना चाहती थी जिससे बोनी कपूर भी दंग रह जाएं. अब इस मामले पर सभी को बोनी कपूर, जी स्टूडियोज और अली अब्बास जाफर के बयान की प्रतीक्षा.