कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के आदेश दिए थे. लॉकडाउन के चलते फिल्म, टीवी सीरियल्स की शूटिंग रोक दी गई थी. देशभर में अनलॉक की शुरुआत हुई और कई तरह की रियायत भी देखने को मिली. हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने कड़ी नियमावली के साथ शूटिंग शुरू करने की अनुमति दी लेकिन फिल्म और टीवी कार्यक्रमों के सेट पर 65 साल से अधिक उम्र के अभिनेताओं को शूट करने की अनुमति नहीं दी थी जिस वजह से मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया था. लेकिन होईकोर्ट ने इस याचिका पर कलाकारों को राहत देते हुए उन्हें शूटिंग करने की इजाजत दे दी हैं.
बता दें कि, लॉकडाउन में फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) को राहत देते हुए उन्हें शूटिंग करने की मंजूरी दे दी गई हैं. लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने जो आदेश जारी किया है उसके मुताबिक 65 से ज्यादा उम्र वाले लोग शूटिंग नहीं कर सकते. उन्हें सेट पर आने नहीं दिया जा सकता है. जिसके बाद यह मुद्ददा हाईकोर्ट तक पहुंच गया था. जिस पर हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया हैं. यह भी पढ़े: टीवी एक्टर Sameer Sharma का हुआ निधन, मुंबई के घर में मिला शव, आत्महत्या का शक
हायकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से कहा कि छोटे किरदार निभाने वाले कलाकारों को स्टूडियो जाना पड़ता है और दो वक्त की रोटी कमाने के लिए काम मांगना पड़ता है. ऐसे में उन्हें अगर उन्हें शूटिंग करने से रोक लगायेंगे तो वो अपना गुजारा कैसे कर पाएंगे. हाईकोर्ट ने कड़े शब्दों में महाराष्ट्र सरकार को फटकार लगाते हुए 65 से ज्यादा उम्र के लोगों को काम करने की अनुमती दी हैं.