सलमान खान के 53वें जन्मदिन पर फिल्मी सितारों ने दी बधाई
सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) गुरुवार को 53 साल के हो गए. सलमान के जन्मदिन पर फिल्म जगत के सदस्यों ने सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दीं. सलमान ने बुधवार रात को अपने पनवेल फार्म हाउस (Panvel Farmhouse) पर जन्मदिन की पार्टी दी. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen), कटरीना कैफ (Katrina Kaif), अनिल कपूर (Anil Kapoor), कृति सेनन (Kriti Sanon) , साजिद-वाजिद (Sajid–Wajid), अमीषा पटेल (Ameesha Patel), सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi), डीनो मोरिया (Dino Morea), जिम्मी शेरगिल (Jimmy Sheirgill), महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar), रजत शर्मा (Rajat Sharma), सोहेल खान (Sohail Khan), बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique), जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal), वरिना हुसैन (Warina Hussain), दिया मिर्जा (Dia Mirza), सोनू सूद (Sonu Sood), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) और मौनी रॉय (Mouni Roy) जैसी हस्तियां बथर्ड पार्टी में पहुंचीं.

'मैंने प्यार क्यों किया' में सलमान के साथ पर्दा साझा करने वाली सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर बर्थडे पार्टी का वीडियो पोस्ट कर कहा, "जन्मदिन मुबारक हो एक ऐसे शख्स को जिसने 'बीइंग ह्यूमन' होना नहीं छोड़ा. आपके लिए यह वर्ष मंगलमय हो और मैं हमेशा आपसे प्यार करूंगी."

अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने हमेशा उन्हें प्रेरित करने के लिए सलमान का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, "मेरे सबसे प्यारे दोस्त को जन्मदिन मुबारक. जितने लोगों को मैं जानती हूं, उन सबमें सबसे अधिक मुझे मानवीय बनने के लिए प्रेरित करने के लिए और इस दुनिया को ऐसे लोगों के लिए बेहतर जगह बनाने के लिए धन्यवाद, जिन्हें कोई और नहीं जानता."

'गोल्ड' अभिनेत्री मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर पार्टी की तस्वीरें साझा की और लिखा कि वह 'जीवन भर की उनकी प्रशंसक' हैं और सभी की जिंदगियों में प्यार और खुशियों लाने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं.

कटरीना कैफ ने कहा, "जन्मदिन मुबारक हो सलमान खान, कीप बीइंग."

 

View this post on Instagram

 

Happy birthday @beingsalmankhan, keep being 🌟🦄

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

डायना पेंटी (Diana Penty) ने कहा, "जन्मदिन मुबारक हो सलमान खान, हमेशा प्यार मिले और हंसते रहिए. आपका साल मंगलमय हो."

सोफी चौधरी (Sophie Choudry) ने कहा, "अच्छे लोग मोमबत्तियों की तरह होते हैं..वे खुद को जलाकर दूसरे को रोशनी देते हैं. जन्मदिन मुबारक हो सलमान. खुश रहें स्वस्थ रहें, आबाद रहें. आपको जानकर सुखद महसूस होता है."

रेमो डी सूजा ने कहा, "जन्मदिन मुबारक सर."

 यह भी पढ़ें: Salman Khan 53rd Birthday First Pics: सलमान खान ने पनवेल फार्महाउस पर मनाया जन्मदिन का जश्न, पार्टी में उमड़े फिल्मी सितारे

दिग्गज पटकथा लेखक सलीम खान (Salim Khan) के बेटे सलमान ने 'बीवी हो तो ऐसी' में सहायक किरदार निभाकर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी और उन्हें अपना पहला ब्रेक सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी 'मैंने प्यार किया' में मिला था.