खुद को लेडी आयुष्मान खुराना कहे जाने से नाराज हुई तापसी पन्नू, एक्ट्रेस ने दिया तगड़ा जवाब
तापसी पन्नू (Image Credit: Instagram)

65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह (65th Filmfare Awards 2020) में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने भी बड़ी कामयाबी पाई. फिल्म सांड की आंख (Sand Ki Aankh) के लिए तापसी पन्नू को भूमि पेड्नेकर के साथ बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) का अवॉर्ड मिला. इस सम्मान को पाकर तापसी पन्नू खुशी से फूली नहीं समां रही है. तो वहीं तापसी की इस कामयाबी पर उन्हें तमाम लोग अपने अपने अंदाज में बधाईयां दे रहे हैं. ऐसे में फिल्म प्रोड्यूसर तनुज गर्ग ने तापसी की कामयाबी पर उन्हें बेहद ही यूनिक अंदाज में बधाई देनी चाही. लेकिन तापसी को तनुज का अंदाज पसंद नहीं आया.

दरअसल तनुज गर्ग ने तापसी के फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने की फोटो को शेयर करने के साथ लिखा कि बधाई हो पॉवरहाउस तापसी पन्नू, हमारे बॉलीवुड की फिमेल आयुष्मान खुराना.

महिलाओं के हक की बात करने वाली तापसी पन्नू को तनुज का ये अंदाज पसंद नहीं आया. ऐसे में उन्होंने लिखा कि मुझे बॉलीवुड की पहली तापसी पन्नू कहने के बारे में क्या राय है?

जाहिर है तनुज ने अपनी गलती तुरंत भांप ली और बदले में उन्होंने तापसी को अतुल्य, विलक्षण, विशिष्ट जैसे शब्दों से नवाज डाला.

आपको बता दे कि तापसी पन्नू इन दिनों अपनी फिल्म थप्पड़ को लेकर काफी चर्चा में हैं. जब से फिल्म का ट्रेलर सामने आया है इसे लेकर बहस देखी जा रही हैं. फिल्म कहानी किसी भी रिश्ते में हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने के आधार पर है. ऐसे में फिर चाहे गुस्से में मारा गया एक थप्पड़ ही क्यों ना हो.