Bollywood Celebs Drugs Controversy: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद ड्रग्स एंगल को लेकर जांच कर रही नारकोटिक्स विभाग ने फिल्म इंडस्ट्री में नशीले पदार्थं को लेकर रैकेट का बड़ा खुलासा किया है जिसके बाद से ही यहां काफी बवाल मचा हुआ है. इस केस में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को जेल भेजा जा चूका है. वहीं अब एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने समन भेजा है.
इन सभी अभिनेत्रियों से ड्रग्स मामले में पूछताछ की जाएगी. आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब ड्रग्स के सेवन और इसके लेन-देन को लेकर किसी बॉलीवुड सेलेब्रिटी का नाम सामने आया है. इसके पहले भी कई अभिनेता इससे जुड़े केस में फंस चुके हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही सेलिब्रिटीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो या तो ड्रग्स के सेवन के चलते गिरफ्तार हो चुके हैं या फिर अपना जिंदगी दांव पर लगा चुके हैं.
फरदीन खान (Fardeen Khan)
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, फरदीन खान को 2001 में कोकीन की खरीदारी के मामले में दोषी पाया गया था. उन्हें ड्रग्स मामले में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की धारा 21(a) और Sec 28 (c) के तहत दोषी पाया गया था. ये केस काफी समय तक चला जिसके बाद एक स्पेशल कोर्ट ने उन्हें साल 2012 में उन्हें राहत दी थी. फरदीन ने अदालत से गुहार लगाईं थी कि उन्होंने कभी ड्रग्स का सेवन नहीं किया और कोकीन के कुछ ग्राम खरीदने की कोशिश कर रहे थे.
विजय राज (Vijay Raaz)
View this post on Instagram
14 फरवरी, 2005 को अबू धाबी में विजय राज को पुलिस ने नारकोटिक्स ड्रग्स रखने के आरोप में हिरासत में लिया था. वो विक्रम भट्ट की फिल्म 'दीवाने हुए पागल' के लिए शूट कर रहे थे जब उन्हें पुलिस ने पकड़ा था. इसके बाद उन्होंने गल्फ न्यूज को बताया था कि वो नहीं जानते किस तरह से ड्रग्स उनके बैग में आया और ये जरूर किसी की साजिश है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं लिया है और वो इससे शॉक्ड हैं.
उनके पास से ग्राम मारिजुआना पाया गया था जिसके बाद पुलिस ने उनकी टेस्ट कराई और रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें रिहा कर दिया गया.
एजाज खान (Ajaz Khan)
View this post on Instagram
एक्टर एजाज खान को नवी मुंबई पुलिस ने 24 अक्टूबर, 2018 को एक्सटेसी की 8 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. ये ड्रग्स बैन किया गए हैं और पुलिस की एजाज के पास से बरामद हुए जिसके बाद उन्हें बेलापुर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया. पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुके एजाज ने इसे उन्हें फंसाने का षड्यंत्र बताते हुए कहा कि उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं लिया.
प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar)
एक्टर प्रतीक बब्बर ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 13 साल की उम्र में पहली बार ड्रग्स का सेवन किया था. उन्होंने मिड-डे के लिए लिखे एक ओपन लैटर में इस बात का खुलासा किया था कि वो नशीले पदार्थों के आदि हो चुके थे और इसके चलते उनकी जिंदगी मानों बर्बाद हो गई थी.
संजय दत्त (Sanjay Dutt)
View this post on Instagram
संजय दत्त और ड्रग्स के संबंध से तो सभी वाकिफ हैं. संजय दत्त ने सिमी ग्रेवाल के शो में बताया था एक बार वो हेरोइन लेकर सोने चले गए थे. इसके बाद वो उठे तो उन्हें काफी भूख लगी हुई थी. उन्होंने अपने नौकर से कहा कि कुछ खाने को लाया जाए जिसके बाद वो रोने लगा और कहा कि आप दो दिन बाद उठे हैं. पूरा घर परेशान थे. संजय ने कहा कि उन्होंने खुद को शीशे में देखा और उनकी हालत काफी कराब थी, उन्हें लगा था वो मर जाएंगे. इसके बाद उन्होंने अपने पिता से कहा कि उन्हें मदद की जरूरत है.
संजय दत्त को तीन हफ्तों के लिए ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उन्हें अमेरिका के एक ड्रग पुनर्वसन केंद्र में भेज दिया गया था.