महिला दिवस पर कियारा आडवाणी ने पूछा सवाल, कहा- सिर्फ एक दिन ही क्यों मनाए ये दिवस?
कियारा आडवाणी (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: महिलाओं के सम्मान में एक दिन का जश्न मनाना अच्छा विचार है, लेकिन साल के अन्य 364 दिनों का क्या? यह प्रतिक्रिया बॉलीवुड की अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की थी, जब उनसे महिला दिवस के बारे में पूछा गया. नेटफ्लिक्स फिल्म 'गिल्टी' (Guilty) के प्रमोशन के दौरान कियारा ने आईएएनएस से कहा, "हर दिन महिला दिवस होना चाहिए और हर दिन उनके सम्मान में जश्न मनाना चाहिए. सिर्फ एक दिन क्यों?"

अभिनेत्री का मानना है कि महिलाओं के सम्मान में सिर्फ एक दिन का जश्न मनाने का विचार उनकी समझ से परे हैं, वह भी तब तक जब तक कि महिलाओं के खिलाफ भेदभाव और अपराधों पर लगाम नहीं लगाया जाता और उनका सम्मान नहीं किया जाता. हालांकि कियारा इस बात से खुश हैं कि इस विषय पर कम से कम बातचीत जरूर शुरू हुई है. यह भी पढ़ें: क्या कियारा आडवाणी से इंस्पायर्ड है श्वेता तिवारी की बेटी पलक का ये फोटोशूट? तस्वीरें हो रही जमकर वायरल

 

View this post on Instagram

 

#GuiltyOnNetflix

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

कियारा ने कहा, "पहले इन विषयों पर बातचीत हमेशा दबा दी जाती थी. आज हम अंतत: असहज करने वाले विषयों पर चर्चा कर रहे हैं. हमारे देश में दुष्कर्म की दर खतरनाक स्तर पर है, ऐसे में हम सभी को इससे लड़ने की जरूरत है. मुद्दे की बात यह है कि कम से कम इन विषयों पर बातचीत शुरू हो गई है और हमनें अपने लक्ष्य की ओर एक कदम बढ़ाया है."