बॉलीवुड एक्टर इरफान खान मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुए भर्ती, हालत नाजुक: रिपोर्ट्स
इरफान खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि न्यूरो इंडोकराइन ट्यूमर (Neuro Endocrine Tumor) से पीड़ित इरफान की सेहत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल (Kokilaben Hospital, Mumbai) में भर्ती कराया गया है. आज तक पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, इरफान की सेहत को मद्देनजर रखते हुए आईसीयू (ICU) में रखा गया है. इरफान पिछले साल सितंबर में ही न्यूयॉर्क से अपना कैंसर (Cancer) ट्रीटमेंट करा कर भारत लौटे थे.

फिलहाल इरफान के स्वास्थ को लेकर उनके परिवार की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है और सभी को उनके आधिकारीक बयान का इंतजार है. कहा जा रहा है कि इस समय इरफान के साथ उनकी पत्नी और उनके दोनों बेटे साथ में हैं. ये भी पढ़ें: नहीं रही इरफान खान की मां, विदेश में फंसे हैं अभिनेता

 

View this post on Instagram

 

Haasil se Hindi Medium tak , villain se popular Hero tak. Thank you #StarScreenAwards2017 !!

A post shared by Irrfan (@irrfan) on

26 अप्रैल को खबर आई थी कि इरफान की मां सईदा बेगम का 95 साल की उम्र में निधन हो गया था. कोरोना वायरस के चलते लगाए लॉकडाउन के कारण इरफान अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए जयपुर नहीं पहुंच पाए थे. लेकिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने अपनी मां को अंतिम विदाई दी थी.

आपको बता दें कि इरफान हाल ही में फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' (Angrezi Medium) में राधिका मदन, दीपक डोबरियाल और करीना कपूर के साथ नजर आए. उनकी ये फिल्म लॉकडाउन के चलते ज्यादा समय तक सिनेमाघरों में नहीं दिखाई जा सकी जिसके बाद उनकी इस फिल्म को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया गया.