Aparshakti Khurana at Baba Ka Dhaba: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका अगर सही उपयोग किया जाए तो लोगों के काफी काम आ सकता है और इसका ऐसा ही एक परिणाम हमें देखने को मिला दिल्ली में. हाल ही में सोशल मीडिया पर दिल्ली के मालवीय नगर स्थित 'बाबा का ढाबा' का एक वीडियो वायरल (Viral) हुआ था जिसमें इस ढाबे को चलाने वाला वृद्ध जोड़ा कमाई न कर पाने के चलते परेशान नजर आया था. कुछ ही समय के बाद कई सारे लोग उनकी मदद को आगे आए और ढाबे पर खाना खाने पहुंच गए. इसके बाद ये ढाबा इंटरनेट पर इतना पॉपुलर हुआ कि यहां कई सारे लोग पहुंचने लगे तथा हर तरह से उस वृद्ध कपल की मदद करने की कोशिश की.
अब बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना भी इस ढाबे पर पहुंचे और यहां का बढ़िया मटर पनीर खाया. अपारशक्ति यहां फूड एक्स्प्लोरर गौरव वासन के साथ पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि वो यहां आना चाहते थे और आखिरकार उनकी ये इच्छा पूरी हुई.
सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए अपारशक्ति ने लिखा, "गौरव वासन को वादा किया था कि हम बाबा का ढाबा पर कुछ खाएंगे जब मैं दिल्ली आऊंगा और आखिरकार हम यहां पहुंच गए! अब तक सबसे बेस्ट मटर पनीर खाया. गौरव आप पर गर्व है हम सब को जो आपने बाबा के लिए किया है. वोकल फॉर लोकल कैसे होते हैं, ये आपसे सीखना चाहिए."
इसी के साथ अपारशक्ति ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने मुकुल और तुशांत नाम के दो ऐसे लड़कों से परिचय करवाया जो रोज सुबह बाबा की मदद करने ढाबे पर पहुंच जाते हैं. उन्होंने इन दोनों ही लड़कों की प्रशंसा करते हुए ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसपर कमेंट करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, "बाबा के ढाबा को अपारशक्ति मिल गई."