Bigg Boss 14: सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 14' को शुरू हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है लेकिन इस शो पर ड्रामा और लड़ाई झगड़ों का सिलसिला शुरू भी हो चुका है. पिछले एपिसोड में बिग बॉस ने अपने पहले नॉमिनेशंस के प्रक्रिया की घोषणा की. अब बताया जा रहा है कि शो के आने वाले एपिसोड में रोमांस का तड़का भी देखने को मिलेगा. शो के आने वाले एपिसोड गायक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है जिसने देखा गया कि निक्की तंबोली सिद्धार्थ शुक्ला का दिल जीतने के लिए हॉट रेन डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
बिग बॉस के फैन क्लब द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में निक्की सिद्धार्थ के साथ डांस कर रही हैं तो वहीं रुबीना दिलैक, जैस्मीन भसीन, पवित्रा पुनिया भी अपने तूफानी मेंटर सिद्धार्थ शुक्ला को अटैक करने की पूरी कोशिश करती नजर आ रही हैं.
ये सभी खूबसूरत एक्ट्रेसेस यहां अपने हॉट अंदाज में डांस करती हुई नजर आईं. वायरल वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि निक्की तंबोली से घर के सदस्य नाराज हैं क्योंकि वो इस बात पर फैसला नहीं कर पा रही हैं कि घर के लिए उन्हें हिना खान (Hina Khan) से कौनसी 7 आवश्यक चीजें लेनी चाहिए. वहीं निक्की दो चीजों को लेकर अड़ी हुई हैं.
अब इसे लेकर गौहर खान ने कहा है कि जब तक कोई फैसला नहीं ले लिया जाता तब तक घर वालों को खाना नहीं मिलेगा. इसपर पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने कहा कि भूख लगने पर वो खाने से परहेज नहीं करेंगी.