बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला और निक्की तंबोली की तिकड़ी का दम सभी ने खूब देखा. तीनों की बॉन्डिंग घर में एक अलग की मस्ती पैदा करती थी. अब जब शो खत्म हो चुका है. ऐसे में सभी अब रियल वर्ल्ड में मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. तीनों का बांड घर के बाहर भी देखने को मिल रहा है. अभिनव शुक्ला ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है. जहां वो रुबीना और निक्की तंबोली को गले से पकड़े दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा डबल ट्रबल.
जाहिर है रुबीना और निक्की की शरारतों के आगे अभिनव बेशक परेशान हो रहे होंगे. ऐसे में उन्होंने इस अंदाज में फोटो शेयर की है. फैंस को अभिनव की ये फोटो बेहद पसंद आ रही है.
View this post on Instagram
रिपोर्ट की माने तो बिग बॉस के घर बाहर आने के बाद रुबीना और अभिनव के पास कई ऑफर्स आए हैं. दोनों जल्द ही एक साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आने जा रहे हैं. जिसका हाल ही में अभिनव ने फर्स्ट लुक पर रिलीज किया था. जिसमें अभिनव और रुबीना की जोड़ी देखते ही बन रही है. इस म्यूजिक वीडियो में नेहा कक्कड़ का भी दम दिखाई देगा.